'बेगूसराय के छौड़ा रंगदार चाही...', बिहार में हथियार लहराने वाला वीडियो हो रहा वायरल

वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि कुछ युवक डांस कर रहे हैं, जिसमें एक युवक हाथ में पिस्टल लहरा रहा है. गाना चल रहा है कि 'हमारा दिलदार चाहिए रे, बेगूसराय के छौरा हमरा रंगदार चाही रे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बेगूसराय:

बिहार के बेगूसराय में हथियारों का प्रदर्शन और उसके फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का सिलसिला थम नहीं रहा है. ताजा मामला चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के मेहदा शाहपुर गांव से सामने आया है, जहां एक युवक का हथियार लहराते हुए गाना पर डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पुलिस प्रशासन की लगातार कार्रवाई के बाद भी हथियारों का प्रदर्शन और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का सिलसिला थम नहीं रहा है.

हथियार के साथ फोटो-वीडियो वायरल
युवा वर्ग बेखौफ होकर हथियार के साथ फोटो-वीडियो वायरल कर रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक का हथियार लहराते हुए गाना पर डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार उक्त युवक मोहमद हदीस अंसारी का पुत्र मोहम्मद जुनैद अंसारी उर्फ बब्बू है. उसके 'बब्बू किंग' नाम के फेसबुक अकाउंट पर कइ फोटो और वीडियो वायरल हुआ है. लेकिन मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही आपत्तिजनक फोटो और वीडियो डिलीट हो गया.

वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि कुछ युवक डांस कर रहे हैं, जिसमें एक युवक हाथ में पिस्टल लहरा रहा है. गाना चल रहा है कि 'हमारा दिलदार चाहिए रे, बेगूसराय के छौरा हमरा रंगदार चाही रे.

बताया जा रहा है कि यह वीडियो मोहर्रम से 2 दिन पहले का है. चेरिया बरियारपुर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि वीडियो मिला है, उसकी जांच कर रहे हैं. इसी परिवार के युवक का हथियार के साथ एक और वीडियो पहले वायरल होने का मामला भी संज्ञान में है, जिस पर एफआईआर दर्ज है. मामले की छानबीन कर रहे हैं, आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
 

Featured Video Of The Day
US Floods: America में 'जल प्रलय', झरने के नीचे आई Train, सड़कों पर डूबीं गाड़ियां |News Headquarter