जंगलराज के युवराज फर्जी काम करते हैं... तेजस्वी के आरोपों पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का पलटवार

विजय सिन्हा ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि आप ( विपक्ष) संवैधानिक संस्था पर आरोप लगा रहे हैं, ये कितना सही है. ये बात आपको भी पता है कि वोटर लिस्ट में अभी संसोधन का समय है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के SIR फॉर्म पर लगाए आरोपों का जवाब दिया है
  • तेजस्वी ने आरोप लगाया कि विजय सिन्हा ने दो विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता पुनरीक्षण फॉर्म भरे हैं
  • विजय सिन्हा ने कहा कि वे किसी भी प्रकार का फर्जी काम नहीं करते हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार में SIR पर जारी सियासी घमासान के बीच डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने तेजस्वी यादव के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि हम कोई फर्जी काम नहीं करते हैं, अगर कोई फर्जी काम करता है तो वो है जंगलरा का युवराज. विजय सिन्हा ने आगे कहा कि ये लोग राजनीति की विश्वसनीयता को घटा रहे हैं. साथ ही ये लोग अपने कलंक से दूसरों को भी कलंकित कर रहे हैं. 

इधर, बिहार कांग्रेस ने भी उपमुख्यमंत्री को निशाने पर लेते हुए कहा कि सबसे बड़े फ्रॉड उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा निकले. बिहार कांग्रेस ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर लिखा, "साहब दो जगह के मतदाता हैं - लखीसराय और बांकीपुर, पटना। ये दोनों जगह एसआईआर फॉर्म भी भरा है. दोनों जगह ड्राफ्ट में उनका नाम भी आ गया है. महत्वपूर्ण सवाल है कि यह कैसे हुआ? क्या वे पिछले चुनावों में दोनों जगह वोट दे रहे थे? तो क्या चुनाव आयोग ने उन्हें दो मताधिकार दिए हैं? नियम के खिलाफ जाकर दो जगह से एसआईआर फॉर्म क्यों भरा? चुनाव आयोग ने दो जगह से नाम कैसे ड्राफ्ट में डाल दिया? कब होगी इस फ्रॉड पर एफआईआर, कब होगा इस्तीफा? क्या चुनाव आयोग के नियम सिर्फ दलितों, पिछड़ों, गरीबों, मजदूरों के लिए हैं, भाजपाइयों के लिए नहीं?"

Advertisement
Featured Video Of The Day
Agriculture खोल दो...क्यों, तुम्हारे घर की खेती है? कृषि मंत्री Shivraj Chouhan ने ऐसा क्यों कहा?
Topics mentioned in this article