दरभंगा : अभियुक्त को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर जानलेवा हमला, दो सब इंस्पेक्टर और एक सिपाही गंभीर जख्मी

समस्तीपुर कोर्ट से जारी वारंटी को गिरफ्तार करने गई पुलिस को स्थानीय लोगों ने पहले बंधक बनाया और फिर ईंट पत्थर से हमला कर दिया. इस दौरान हमलावरों ने गिरफ्तार आरोपी जितेंद्र कुमार को पुलिस गिरफ्त से छुड़ाकर भगा देने में कामयाब हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बिहार:

दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाने की पुलिस पर स्थानीय लोगों द्वारा जानलेवा हमला किया गया. इसमें दो दारोगा सहित एक सिपाही गंभीर रूप से जख्मी हो गए. हमले के दौरान सब इंस्पेक्टर आरके दूबे और अमित कुमार से सरकारी पिस्टल भी छीनने का प्रयास किया गया. हमले में घायल सिपाही नीतीश कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि समस्तीपुर कोर्ट से दहेज उत्पीड़न मामले में फरार वारंटी को गिरफ्तार करने पुलिस पहुंची थी. मगर स्थानीय लोगों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया.

पूरा मामला जानिए

समस्तीपुर कोर्ट से जारी वारंटी को गिरफ्तार करने गई पुलिस को स्थानीय लोगों ने पहले बंधक बनाया और फिर ईंट पत्थर से हमला कर दिया. इस दौरान हमलावरों ने गिरफ्तार आरोपी जितेंद्र कुमार को पुलिस गिरफ्त से छुड़ाकर भगा देने में कामयाब हो गए. इस हमले में घायल दोनों सब इंस्पेक्टर का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है.

घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि समस्तीपुर फैमली कोर्ट से जितेंद्र कुमार के खिलाफ कुर्की जब्ती करने गई पुलिस ने जैसे अभियुक्त को देखकर गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान  स्थानीय लोगों ने थाना कि पुलिसकर्मियों को चारों तरफ से घेर लिया और पत्थरबाजी करते हुए हमला कर दिया, जिसमें दो सब इंस्पेक्टर सहित एक सिपाही गम्भीर रूप से जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

आरोपी फरार

इस दौरान हमलावरो ने पुलिस की गिरफ्त से आरोपी जितेंद्र कुमार को भगा दिया है. इसके बाद भारी मात्रा में पहुँची पुलिस पर भी पथराव स्थानीय लोगों ने पथराव करते हुए हमला दिया है. इस दौरान पुलिस ने आत्मरक्षार्थ एक राउंड हवाई करने की बात मौके पर मौजूद सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताई है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं दोनो वारंटियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

घायल सब इंस्पेक्टर आर के दुबे ने बताया कि समस्तीपुर कोर्ट से जारी वारंटी को गिरफ्तार करने लहेरियासराय थाना क्षेत्र के अभण्डा मुहल्ले में जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार करने गए थे इस दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया और देखते ही देखते पथरबाजी करने लगी जिसमे हम दो सब इंस्पेक्टर गम्भीर रूप से जख्मी हो गए.

घटना के सम्बंध में डीएसपी सदर अमित कुमार ने बताया कि लहेरियासराय थाना की पुलिस वारंटी को गिरफ्तार करने गई थी इस दौरान पहले आरोपी के परिजनों ने मिलकर पुलिस पर हमला करते हुए आरोपी को भगा दिया और पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया है.

Advertisement

इस हमला में दो सब इंसपेक्टर और एक सिपाही गम्भीर रूप से जख्मी हो गए है. उन्होंने कहा कि पुलिस पर पथराव भी किया गया है. इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है वहीं दोनो वारंटी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आत्मरक्षार्थ एक राउंड हवाई फायरिंग भी की है. इस मामले में पथराव करने वालों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान की जा रही है.

Featured Video Of The Day
Bijapur Naxal Attack: आखिर कौन सी वो 4 चूक हुई जिसके कारण 8 जवानों को शहादत देनी पड़ी?
Topics mentioned in this article