कोरोना ने छीनी दुकान, फिर ई-रिक्शा बना सहारा; जानिए KBC की हॉट सीट पर पहुंचने वाले मुजफ्फरपुर के पारसमणि की कहानी

पारसमणि सिंह लाइफलाइनों को यूज करते हुए 25 लाख रुपये के पड़ाव तक पहुंच गए. लेकिन 25 लाख के सवाल ने उनका सारा खेल बिगाड़ दिया. हालांकि, पारसमणि सिंह ने इस शो में 12.5 लाख रुपये जीत चुके हैं. (कौशल किशोर पाठक की रिपोर्ट)

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पटना:

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16' का लेटेस्ट एपिसोड भी काफी दिलचस्प रहा. इस बार हॉटसीट पर मुजफ्फरनगर के ई-रिक्शा ड्राइवर पारसमणि सिंह नजर आए. उनका खेल देखकर जनता के साथ-साथ खुद अमिताभ बच्चन भी हैरान दिखे. पारसमणि सिंह लाइफलाइनों को यूज करते हुए 25 लाख रुपये के पड़ाव तक पहुंच गए. लेकिन 25 लाख के सवाल ने उनका सारा खेल बिगाड़ दिया. हालांकि, पारसमणि सिंह ने इस शो में 12.5 लाख रुपये जीत चुके हैं. पारसमणि सिंह की कहानी काफी दिलचस्प है. उनकी कहानी जानने के बाद अमिताभ बच्चन भी बहुत ही ज्यादा भावुक हो गए.

कौन हैं पारणमणि सिंह?.

मुजफ्फरपुर के मालीघाट के रहने वाले पारसमणि ई-रिक्शा ड्राइवर हैं. इनकी कहानी बेहद दिलचस्प है. ड्राइविंग सीट से इन्होंने 'कौन बनेगा करोड़पति' की हॉट सीट तक का सफर तय कर सबको चौंका दिया है. इंडिया चैलेंजर्स वीक में जुलाई के फास्टेस्ट-5 के विजेता बने, जिसके बाद उन्हें बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ गेम में हिस्सा लेने का सुनहरा मौका मिला.. पारसमणि ने बताया कि गेम में हर महीने के अंतिम सप्ताह में इंडिया चैलेंजर्स वीक होता है.. इसमें देशभर से 10 प्रतिभागी शामिल थे..अंतिम चरण में फास्टेस्ट-5 हुआ जिसमें लगातार 5 सवालों का सबसे पहले जवाब देने वाले को विनर घोषित किया जाता है.. इसमें वह विनर बनकर हॉट सीट पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ बैठेने का मौका मिला..

Advertisement

पारसमणि ने बताया कि उनका सपना था 'कौन बनेगा करोड़पति' में हिस्सा लेने का.. करीब 20 साल से प्रयास कर रहे थे.. फाइनली इस बार हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला. कई राउंड के खेल के बाद महात्मा गांधी से जुड़े सवाल में उलझकर उन्होंने खुद को खेल से अलग कर लिया। 12 लाख 50 हजार रूपए की राशि जीतकर पारसमणि ने गेम छोड़ दिया.

Advertisement

काफी संघर्ष भरी कहानी है

पारसमणि सिंह ने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया की कोरोना महामारी के दौरान अपनी दुकान बंद करनी पड़ी
पहले मुजफ्फरपुर में एक मोबाइल रिचार्ज की दुकान चलाते थे, लेकिन कोरोना काल में दुकान बंद हो गया. आर्थिक तंगी के चलते उन्होंने परिवार की मदद से  एक ई रिक्शा ली और उसे खुद चलाना शुरू किया.

Advertisement

ट्यूमर से परेशान हैं पारसमणि

पारसमणि सिंह को ट्यूमर है. इसके बावजूद वो परिवार के लिए ई रिक्शा चलाते हैं. अमिताभ बच्चन ने इन्हें प्रॉमिस करते हुए कहा है कि वे अपने खर्च पर इलाज करवाएंगे.

Advertisement

पारस मणि ने बताया की कौन बनेगा करोड़पति में जाने का उनका सपना था,..हालाकि वह जब हॉट शीट पर अमिताभ बच्चन के साथ बैठे तो घबरा गए..अभिताभ ने मजाकिया अंदाज में माहौल को ठंडा कर दिया..कई राउंड खेलने के बाद पारस मणि ने महात्मा गांधी से जुड़े एक सवाल पर अटक गया और खेल से क्विट करने का फैसला लिया..पारस मणि ने 12 लाख 50 हजार जीते.
 

Featured Video Of The Day
Jharkhand Election Result: Jharkhand की जनता के लिए PM Modi का प्रण | Maharashtra Election Result