चेहरे पर हल्की मुस्कान.. हाथ हिलाते नीतीश कुमार.. बंपर जीत के बाद एनडीए की तस्वीर देखिए

बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज नए विधानसभा के सत्र से पहले विधानभवन पहुंचे. सीएम इस दौरान हल्की मुस्कान के जरिए सभी का अभिवादन किया. एनडीए ने बंपर जीत के साथ फिर से सत्ता में वापसी की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार में नई विधानसभा के सत्र के दौरान सीएम नीतीश कुमार विधानमंडल पहुंचे
  • सीएम नीतीश कुमार ने इस दौरान हल्की मुस्कान के साथ हाथ हिलाकर सबका अभिवादन किया
  • सीएम नीतीश के साथ सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी इस दौरान मौजूद थे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार चुनाव में बंपर जीत के बाद आज राज्य की विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है. सत्र से पहले सीएम नीतीश कुमार डेप्युटी सीएम और गृह मंत्री सम्राट चौधरी विधानसभा भवन पहुंचे. इस दौरान नीतीश कुमार ने मुस्कुराते हुए और हाथ जोड़कर सबका अभिवादन किया. अपने चेहरे पर हल्की मुस्कान के साथ नीतीश ने विपक्ष को भी कई संदेश दे दिया. 

सीएम के साथ सम्राट चौधरी बीजेपी नेता और मंत्री विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद थे. जब नीतीश विधानसभा पहुंचे तो वहां मौजूद सत्तारूढ़ विधायकों ने उनका फूलों के गुलदस्ते के साथ स्वागत किया. नीतीश ने हाथ जोड़कर सबका धन्यवाद किया. हालांकि, उन्होंने इस दौरान कुछ कहा नहीं. 

सीएम नीतीश का चेहरा बता रहा था कि इस जीत के मायने उनके लिए क्या है. चुनाव से पहले उनकी सेहत को लेकर विपक्ष कई सवाल उठा रहा था लेकिन नीतीश कुमार की पार्टी ने 85 विधायकों के साथ बंपर जीत दर्ज की. बीजेपी ने 89 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं विपक्षी आजरेडी केवल 25 सीटों पर ही सिमट गया. 

सीएम के साथ सम्राट चौधरी ने भी सबका हाथ जोड़कर अभिवादन किया. गौरतलब है कि आज से बिहार विधानसभा का 5 दिवसीय सत्र शुरू हो रहा है. आज प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव सभी नए चुने सदस्यों को शपथ दिलाएंगे. इसके बाद कल विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. 

Featured Video Of The Day
Winter Session: जब Kharge को याद आए Jagdeep Dhankhar तो Kiren Rijiju ने भी सुना दिया
Topics mentioned in this article