चिराग पासवान ने परिवार के साथ PM मोदी से की मुलाकात, दीपावली की दी शुभकामनाएं

Chirag Paswan Meets PM Modi : एनडीए की तीसरी बार सरकार बनी तो चिराग पासवान को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जानें लगीं. हालांकि, चिराग इन अटकलों पर अपने एक्शन के जरिए जवाब देते रहते हैं...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Chirag Paswan Meets PM Modi : चिराग पासवान ने पीएम मोदी से मुलाकात की फोटो एक्स पर साझा की है.

Chirag Paswan Meets PM Modi : केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Pawan) ने अपने परिवार के साथ बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात कर उन्हें दीपावली की बधाई दी. इस खास मौके पर चिराग ने प्रधानमंत्री को फूलों का गुलदस्ता भी भेंट किया. चिराग ने प्रधानमंत्री संग हुई मुलाकात की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया 'एक्स' हैंडल पर साझा भी की हैं.

चिराग पासवान ने अनेक मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है. इन दोनों के रिश्ते बहुत सहज माने जाते हैं. राजनीतिक गलियारों में चिराग पासवान को प्रधानमंत्री का 'हनुमान' तक कहा जाता है. वह कई बार कहते हुए आए हैं कि उनके पीएम से कोई अलग नहीं कर सकता है. चिराग हर खास मौकों पर प्रधानमंत्री से जरूर मुखातिब होकर उनसे आशीर्वाद लेते हैं.

बीते दिनों जब उनके एनडीए छोड़ने की अटकलें थी, तो उन्होंने दो टूक कह दिया था कि चाहे कुछ भी हो जाए, वह एनडीए नहीं छोड़ेंगे.

चिराग ने कहा था कि न मेरे पिता कभी सत्ता के भूखे रहे और न ही मैं हूं। मैं सत्ता के लिए किसी भी गलत फैसले का समर्थन नहीं कर सकता हूं. मैं आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को इसी तरह से आगे बढ़ाते रहूंगा, जैसा कि वर्तमान में बढ़ा रहा हूं.

बीते दिनों एक साक्षात्कार में चिराग ने कहा था कि वह चाहते हैं कि उनकी पार्टी और भाजपा बिहार का चुनाव मिलकर लड़ें. चिराग ने कहा था कि प्रधानमंत्री के लिए मेरा प्यार अटल है. मैं और प्रधानमंत्री जी अविभाज्य हैं. हम दोनों को कोई भी अलग नहीं कर सकता है.

चिराग ने इस बात पर भी बल दिया था कि उनकी पार्टी भाजपा के साथ केंद्र और राज्य में गठबंधन में है, तो ऐसी स्थिति में वह हर कीमत पर गठबंधन धर्म का पालन करते रहेंगे.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Diwali की धूम में बच्चों की Safety को न करें नजरअंदाज, इन बातों का रखें खास ख्याल | NDTV India