जातिगत जनगणना: CM नीतीश के नेतृत्व में PM मोदी से मिलेंगे 10 दलों के नेता, तेजस्वी यादव भी होंगे साथ

Caste Census: जाति आधारित जनगणना करने के लिए बिहार के प्रतिनिधि मंडल के साथ प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा गया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Caste Census: CM नीतीश के नेतृत्व में PM मोदी से मिलेंगे 10 दलों के नेता. (फाइल फोटो)
पटना:

जातिगत जनगणना (Caste Based Census) की मांग को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में दस दलों की एक सर्वदलीय समिति सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगी. इस प्रतिनिधिमंडल में भाजपा से मंत्री जनक राम और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी होंगे. नीतीश कुमार ने आज शनिवार को एक बार फिर दोहराया कि एक बार इसे करा लेना चाहिए और बिहार के अलावा अन्य राज्यों में भी इसकी मांग हो रही हैं.

उनसे जब पूछा गया कि अगर केंद्र जातिगत जनगणना पर सहमति नहीं देता है तो आपका क्या रुख होगा? तब उन्होंने जवाब दिया कि यह बाद की बात है. तब सभी से विचार-विमर्श करने के बाद फैसला लिया जाएगा.

इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी थी कि जाति आधारित जनगणना करने के लिए बिहार के प्रतिनिधि मंडल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात का समय मांगा था. प्रधानमंत्री ने मिलने के लिए 23 अगस्ता का समय दिया है.. इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: PM आवास पर सेना प्रमुखों और NSA के साथ अहम बैठक जारी | Breaking News
Topics mentioned in this article