पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री चिराग को लेकर बड़ा बयान दिया है. पप्पू यादव ने दावा किया है कि भाजपा नीतीश और चिराग को खत्म करना चाहती है. बता दें कि बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव संभावित है. इसे लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इसी बीच पप्पू यादव का ये बयान सामने आया है. पप्पू यादव ने इंडिया गठबंधन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर अभी तक किसी नतीजा पर नहीं पहुंचे हैं.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की रैली में कम भीड़ के मामले पर पप्पू यादव ने कहा कि मल्लिकार्जुन बिहार आए थे लेकिन उनकी रैली में भीड़ नहीं जुटी थी. वहां के जिला अध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया गया. दरअसल मल्लिकार्जुन खरगे की रैली में कम भीड़ आने के एक दिन बाद पार्टी ने सोमवार को अपनी बक्सर जिला इकाई के प्रमुख को कार्यक्रम के आयोजन में 'अनियमितताओं और समन्वय की कमी' के कारण निलंबित कर दिया था. इसी मुद्दे पर पप्पू यादव ने कांग्रेस को अब घेरा है.
हाल ही में पप्पू यादव ने महागठबंधन से कोसी और सीमांचल में अधिक से अधिक सीटें कांग्रेस को देने का आग्रह किया था. उन्होंने कहा था कि कोसी और सीमांचल कांग्रेस की जमीन रही है. उन्होंने राजद के नेताओं से आग्रह करते हुए कहा था कि सीमांचल, कोसी और मिथिलांचल में बिना जाति, धर्म की राजनीति होती है. इस कारण इस इलाके में कांग्रेस को अधिक सीट लड़नी चाहिए, ताकि हम एनडीए को इस इलाके में हरा सकें.