नीतीश कुमार को जनसंख्या नियंत्रण कानून पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं : BJP MLC

BJP एमएलसी संजय पासवान ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को जनसंख्या नियंत्रण कानून पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
नीतीश कुमार को जनसंख्या नियंत्रण कानून पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं : BJP MLC
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बीजेपी एमएलसी हैं संजय पासवान
CM नीतीश कुमार पर साधा निशाना
बोले- मुख्यमंत्री को करना चाहिए विचार
पटना:

बिहार (Bihar) में जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. जबसे बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने यह कहा है कि जनसंख्या को नियंत्रण करने के लिए बिहार में कोई कानून नहीं बनेगा, उसके बाद लगातार BJP की तरफ से उनपर हमले किए जा रहे हैं. इस संदर्भ में अब भाजपा के बड़े नेताओं में शामिल व एमएलसी संजय पासवान ने सीधे-सीधे नीतीश कुमार की सोच पर सवाल उठा दिए हैं. संजय पासवान ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री को जनसंख्या नियंत्रण कानून पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. 

बड़हिया पहुंचे भाजपा नेता ने कहा कि अगर जन-जागरुकता से ही सब सही हो जाता, तो बिहार में शराबबंदी कानून की क्या जरुरत है. क्यों नहीं सीएम नीतीश कुमार ने जन-जागरुकता से लोगों को शराब छोड़ने की कोशिश की. आज हकीकत है कि बिहार में शराबबंदी के कारण तमाम पुलिस अधिकारी इसी में व्यस्त रहते हैं.

VIDEO: मोदी कैबिनेट में JDU के शामिल होने पर नीतीश ने दिखाई नरमी, कहा-जो PM तय करेंगे, हमें स्‍वीकार'

Advertisement

संजय पासवान ने कहा कि आज बिहार में शराबबंदी कानून का परिणाम है कि यहां लोगों में शराब सेवन को लेकर डर कायम है. नीतीश जी इसके लिए बधाई के पात्र हैं.

Advertisement

भाजपा नेता ने कहा यूपी की तरह देश के दूसरे राज्यों में जनसंख्या नियंत्रण कानून की तैयारी की जा रही है. बिहार को इससे अलग रखना सही नहीं है. आज देश में जनसंख्या की जो स्थिति है, उसके बाद कानून बनाने के अतिरिक्त कोई विकल्प नहीं है.

Advertisement

संजय पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार भले ही इस कानून का विरोध करें, लेकिन उनकी अपनी पार्टी के अध्यक्ष आरसीपी सिंह और संसदीय कार्यसमिति अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ऐसे कानून बनाए जाने का समर्थन कर रहे हैं, इसलिए नीतीश कुमार को कानून बनाने पर विचार करना ही होगा और कोई विकल्प नहीं है.

Advertisement

VIDEO: जनसंख्या नियंत्रण कानून पर BJP से अलग जेडीयू की राय, नीतीश कुमार ने कही ये बात

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Jammu-Kashmir के Samba के पास कुछ संदिग्ध Drone देखे गए