दरभंगा में बीजेपी विधायक ने अपनी ही पार्टी के नेता के बेटे पर दर्ज कराई एफआईआर

बीजेपी विधायक मुरारी मोहन झा ने आवेदन में लिखा कि धीरेंद्र कुमार के द्वारा फेसबुक पोस्ट कर अनर्गल व अनुचित पोस्ट करने की वजह से मेरे आत्म सम्मान,छवि,स्वाभिमान तथा सामाजिक पहचान को क्षति पहुंची है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
पुलिस इस मामले पर ज्यादा बोलने से परहेज कर रही है.

दरभंगा में एक ही पार्टी के दो विधायक आपस में ही आमने सामने हैं. केवटी विधानसभा के भाजपा विधायक मुरारी मोहन झा ने बहादुरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. ये प्राथमिकी अलीनगर विधानसभा के भाजपा विधायक मिश्री लाल यादव के बेटे धीरेंद्र कुमार धीरज के खिलाफ दर्ज कराई गई है. हालांकि इस पूरे मामले पर मुरारी मोहन झा पक्ष कैमरे पर कुछ भी बोलने से इंकार कर रहा है. वहीं भाजपा विधायक मिश्री लाल यादव के बेटे विधायक मुरारी मोहन झा पर अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल से लगातार हमलावर है. वीडियो के माध्यम से उन्होंने क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार करने का आरोप लगाया.

इसके साथ ही कहा कि विधायक शराब पीने और बेचने वालों को संरक्षण देते हैं और अपने विधानसभा क्षेत्र में हरेक सरकारी कार्यालय से हर महीने मोटे कमीशन की उगाही करते हैं. मुरारी मोहन झा ने आवेदन में लिखा कि धीरेंद्र कुमार धीरज के द्वारा फेसबुक पोस्ट कर अनर्गल व अनुचित पोस्ट करने की वजह से मेरे आत्म सम्मान,छवि,स्वाभिमान तथा सामाजिक पहचान को क्षति पहुंची है. उपरोक्त टिप्पणी से मैं काफी मर्माहत हूं. ये टिप्पणी मनगढ़ंत, झूठी और बेबुनियाद सच्चाई से परे है. जिसमें शराब का कारोबार या संरक्षण देने की बात कही जा रही है लेकिन उससे मेरा कोई सरोकार नहीं है. सामाजिक जीवन में जीने वाले जनप्रतिनिधि पर प्रतिष्ठा धूमिल करने की घिनौनी साजिश रची गई है.

उन्होंने आगे आवेदन में लिखा है कि उपरोक्त घटना के कारण मुझे मानसिक शारीरिक व आर्थिक क्षति हुई है. मेरी छवि पर व्यापक आघात पहुंचा है. धीरेंद्र कुमार धीरज ने सोशल मीडिया के माध्यम से बयान जारी करते हुए धमकी भरे लहजे में कहा कि मैं मिश्री लाल यादव का बेटा हूं. शेर का बेटा हूं डरने वाला नहीं हूं. दो दो बार अपने पंचायत से मुखिया रहा हूं. प्राथमिकी दर्ज करने से डरने वाला नहीं हूं. भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक हर विभाग से रुपया वसूलते हैं. और शराब माफिया को संरक्षण देते है. क्षेत्र में सरकारी स्कूल में बच्चियों के साथ छेड़खानी करने वाले टीचर को भी विधायक का संरक्षण प्राप्त होने की बात कही. मामला हाई प्रोफ़ाइल होने की वजह से पुलिस कुछ भी बताने को ज्यादा तैयार नहीं है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : IAF का प्रशिक्षण विमान कर्नाटक के चामराजनगर में क्रैश, पायलट सुरक्षित निकले

ये भी पढ़ें : खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय का अधिकारी बताने वाला ठग चढ़ा पुणे पुलिस के हत्थे

Featured Video Of The Day
Mary Kom ने Child Marriage समाप्त करने के लिए जागरूकता और कार्रवाई का आह्वान किया
Topics mentioned in this article