पटना में भाजपा नेता गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या,पास ही है गांधी मैदान थाना

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि बदमाशों ने इस वारदात को उस समय अंजाम दिया है जब खेमका ट्विन टॉवर स्थित अपने घर लौटे थे. पुलिस के अनुसार गोपाल खेमका की घटनास्थल पर मौत हो गई. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पटना में बीजेपी नेता की सरेआम हत्या
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पटना में बीजेपी नेता गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
  • घटना ट्विन टॉवर के पास हुई जब खेमका अपने घर लौट रहे थे.
  • पुलिस ने बताया कि खेमका की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
  • बिहार में यह पहली हत्या नहीं, कुछ महीने पहले मुजफ्फरपुर में एक प्रॉपर्टी डीलर की भी हत्या की गई थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
पटना:

बिहार की राजधानी पटना में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और सूबे के सबसे बड़े कारोबारी में से एक गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस वारदात को पटना के गांधी मैदान थाना से कुछ दूर ट्विन टॉवर के पास अंजाम दिया गया है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि बदमाशों ने इस वारदात को उस समय अंजाम दिया है जब खेमका ट्विन टॉवर स्थित अपने घर लौटे थे. पुलिस के अनुसार गोपाल खेमका की घटनास्थल पर मौत हो गई. 

घटना शुक्रवार देर रात पौने बारह की बताई जा रही है. घटना के तुरंत बाद उन्हें पास के अस्पताल लेकर जाया गया जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि गोपाल खेमका पर हमला करने वाले आरोपी बाइक से आए थे. आरोपियों ने खेमका को सिर में सटाकर गोली मारी है. 

Advertisement

डेढ़ घंटे बाद पहुंची पुलिस

पीड़ित परिजनों को आरोप है कि इस घटना की सूचना मिलने के बाद भी स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर डेढ़ घंटे बाद पहुंची. पुलिस फिलहाल इस घटना की जांच कर रही है. आपको बता दें कि 2018 में गोपाल खेमका के बेटे की भी हत्या कर दी गई थी. 

Advertisement

कुछ दिन पहले ही पटना में मंत्री अशोक चौधरी के घर के गेट के पास एक युवक पर गोली चलाने की घटना सामने आई थी. बगल में ही बिहार के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव का भी बंगला है. पटना के वीआईपी इलाके में गोली चलने की घटना से प्रशासन अलर्ट हो गया था. बाइक पर सवार अपराधियों ने जिस युवक पर गोली चलाई थी, वो बाल-बाल बच गया था. एयरपोर्ट थानेदार ने बताया था कि जिस पर फायरिंग हुई है, उस युवक का नाम राहुल है. सुबह-सुबह पैदल ड्यूटी पर जा रहा था. इसी दौरान उसके ऊपर फायरिंग हुई. दो अपराधी बाइक से थे, जो गोली चलाकर भाग गए. 

Advertisement

आपको बता दें कि बिहार में इस तरह की यह कोई पहली घटना नहीं है. कुछ महीने पहले ही मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने इस घटना को उस समय अंजाम दिया था जब प्रॉपर्टी डीलर अपनी बाइक से पान खाने के लिए निकले थे.अपराधियों ने पहले प्रॉपर्टी डीलर की बाइक रोकी और बाद में उन्हें गोली मार दी. पुलिस ने मृतक की पहचान टुनटुन चौधरी के रूप में की थी. 

Advertisement

घात लगाकर किया गया था हमला

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि अपराधियों ने घात लगाकर प्रॉपर्टी डीलर टुनटुन चौधरी पर हमला किया था. पुलिस के अनुसार मंगलवार देर रात वे यादव नगर गेट से पान खाकर अपनी बुलेट बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने पताही शिव मंदिर के पास उन्हें रोक लिया और और पीठ में गोली मार दिया था. 

Featured Video Of The Day
Gopal Khemka की हत्या पर बोले राज्यपाल Arif Mohammad Khan: ऐसी कार्रवाई हो कि दोबारा ऐसी घटना न हो
Topics mentioned in this article