बिहार : स्कूल में खराब व्यवस्था से नाराज छात्राओं का प्रदर्शन, BEO की गाड़ी को बनाया निशाना

शिक्षा विभाग के सचिव केके पाठक इन दिनों बिहार में शिक्षा में सुधार के लिये लगातार फैसले ले रहे हैं. हालांकि कई स्कूलों में छात्र-छात्राओं के लिए सुविधा की भारी कमी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पटना:

बिहार के वैशाली जिले में स्कूली छात्राओं ने खराब व्यवस्था से नाराज होकर जमकर हंगामा किया.  जानकारी के अनुसार वैशाली के महनार प्रखंड में बालिका उच्च विद्यालय महनार की छात्राओं ने स्कूल बेंच-डेस्क नहीं रहने के कारण सड़क जाम कर दिया. उग्र छात्राओं को काबू में करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को प्रदर्शन स्थल पर लाना पड़ा. इस बीच उग्र छात्राओं ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के गाड़ी पर हमला कर दिया और गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. छात्राओं ने आरोप लगाया गया कि महिला पुलिसकर्मियों के द्वारा उनकी पिटाई की गई है. 

गौरतलब है कि बिहार के शिक्षा विभाग के सचिव एवम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी अधिकारी के के पाठक इन दिनों बिहार में शिक्षा में सुधार के लिये लगातार कई कदम उठा रहे हैं. केके पाठक ने 75 प्रतिशत की  उपस्थिति को अनिवार्य कर दिया है. लेकिन स्कूलों में व्यवस्था की बेहद कमी है. छात्रों के बैठने के लिए कई जगहों पर  बेंच डेस्क भी नहीं हैं.

Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: Bihar में Gangwar...देख रही है सरकार? | NDTV India
Topics mentioned in this article