बिहार: महावीरी झंडा जुलूस पर जमकर बरसाए पत्थर, दरोगा समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल, देखें VIDEO

महावीर झंडा जुलूस पर हुए पत्थरबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं, जिसमें साफ तौर पर दिख रहा हैं कि कैसे धार्मिक जुलूस के दौरान एक समुदाय विशेष के लोगों ने घर की छतों से पत्थर बरसाए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बिहार में महावीरी जुलूस पर पत्थरबाजी.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार के मीनापुर गांव में महावीरी झंडा जुलूस पर एक समुदाय विशेष ने छतों से पत्थरबाजी की.
  • पत्थरबाजी में राजेपुर थानेदार राधेश्याम समेत हित दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
  • महावीरी झंडा जुलूस का रास्ता प्रशासन द्वारा पूर्व निर्धारित था, लेकिन विरोध के कारण विवाद हुआ.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुजफ्फरपुर:

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में महावीरी झंडा जुलूस पर जमकर पत्थर बरसाए (Mahaviri Processing Stone Pelting) गए. इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पत्थरबाजी में थानाध्यक्ष के सिर में भी चोट लगी है. उनको इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भेजा गया है. मामला राजेपुर थाना क्षेत्र के मीनापुर गांव का है. गांव में महावीरी झंडा जुलूस पर एक तबके के लोगों ने छतों से रोड़े बरसाए गए. इसमें करीब दो दर्जन लोगों को चोट आई हैं. इतना ही नहीं इस दौरान एक झोपड़ी में आग भी लगा दी गई.

ये भी पढ़ें- अब साध्वी ऋतंभरा के बिगड़े बोल, अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद महाराज के बाद लड़कियों पर विवादित कमेंट

Advertisement

महावीर झंडा जुलूस पर पत्थरबाजी

महावीर झंडा जुलूस पर हुए पत्थरबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं, जिसमे साफ तौर पर दिख रहा हैं कि कैसे धार्मिक जुलूस के दौरान एक समुदाय विशेष के लोगों ने घर की छतों से पत्थर बरसाए. इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल हैं, वहीं भारी संख्या में पुलिस गांव में कैम्प कर रही है.

Advertisement

दरअसल गुरुवार को मीनापुर गांव में महावीरी झंडा जुलूस निकल रहा था. इस दौरान मीनापुर मस्जिद के नजदीक घर की छतों से जुलूस पर पत्थरबाजी की गई. जिसमें राजेपुर थानेदार राधेश्याम समेत कई पुलिसकर्मी और जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं को गंभीर चोटें आई हैं. घटना के बाद खुद एसएसपी सुशील कुमार, ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर, SDM पश्चिमी श्रेया श्री समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल स्थिति सामान्य हैं. पुलिस हालात पर नजर रखे हुए है.

Advertisement

बता दें कि महावीरी झंडा जुलूस मीनापुर गांव होते हुए लखनसेन अखाड़ा पहुंचकर विसर्जित होता है. इस दौरान रास्ते में शीतल सेमरा समेत कई गांव के लोग महावीरी झंडा के साथ जुलूस में शामिल होते हैं. लखनसेन में बड़े पैमाने पर महावीरी मेला लगता है. बांसघाट से जब जुलूस निकला तो उसके आगे और पीछे पुलिस तैनात की गई थी. पुलिस की ओर से जुलूस की वीडियोग्राफी कराई जा रही थी. मीनापुर गांव में पहुंचने के बाद जुलूस का विरोध किया गया. हालांकि, जुलूस का रूट पूर्व से प्रशासनिक स्तर पर तय किया जा चुका था. जानकारी के मुताबिक, तीन साल पहले भी यहां जुलूस को लेकर विवाद हुआ था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
India Russia Relations: भारत सरकार ने भारत-रूस दोस्ती समेत कई मुद्दों पर दिया दो टूक जवाब