बिहार: शिक्षा विभाग ने बदल दिए ये अहम नियम, कहीं आप भी तो नहीं होंगे प्रभावित

बिहार सरकार की ओर से जारी किए आदेश के अनुसार राज्य में अब सभी सरकारी स्कूल सुबह 9:30 बजे से शुरू होंगे, जो कि शाम 4 बजे तक चलेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बदला गया बिहार के सरकारी स्कूलों का टाइम.
पटना:

बिहार सरकार ने आज एक बड़ा फैसला लेते हुए सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया है. शिक्षा विभाग की ओर से आज एक पत्र जारी कर स्कूल के समय बदलने की जानकारी दी गई है. सरकार के नए फैसले के अनुसार प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों में सुबह 9.30 बजे से कक्षाएं शुरू होंगी. नीतीश सरकार के इस फैसले से शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है. शिक्षा विभाग की ओर जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि अब से स्कूल 9:30 बजे शुरू होंगे, जो कि 4 बजे तक चलेंगे.

ये होगा नया टाइम-टेबल

सरकार के आदेश के अनुसार स्कूल 9:30 बजे शुरू होंगे. सुबह 9:30 से 10 बजे का समय प्रार्थना का होगा. 10 बजे से 10 बजकर 40 मिनट तक पहली घंटी होगी. 10 बजकर 40 मिनट से 11 बजकर 20 मिनट तक दूसरी घंटी होगी. तीसरी घंटी 11 बजकर 20 मिनट से 12 बजे होगी. जबकि 12 बजे से 12 बजकर 40 मिनट तक लंच होगा.

चौथी घंटी 12 बजकर 40 मिनट से शुरू होगी, जो कि एक बजकर 20 मिनट तक चलेगी. इसके बाद दोपहर 1:20 से दोपहर 2 बजे तक पांचवीं घंटी होगी. 2 बजे से 2 बजकर 40 मिनट तक छठी, 2:30 से 3:20 तक सातवीं और 3:20 से 4 बजे तक आठवीं घंटी होगी. यानी चार बजे स्कूल खत्म हो जाएगा. 

ट्रांसफर को लेकर नया आदेश

बिहार सरकार के एक अन्य आदेश में कहा गया है कि जो शिक्षक विशेष समस्या से ग्रस्त हैं और अपना ट्रांसफर चाहते हैं वो ई शिक्षाकोष की वेबसाइट पर जाकर नए सिरे से आवेदन कर दें. ये आवेदन ई पोर्टल पर 1 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर तक किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- यूपी में पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा के नतीजे घोषित, इस तरह चेक करें अपना परिणाम

Video : जहरीली हवा ने उजाड़ा परिवार, लाख उपाय के बाद भी नहीं बची बेटे की जान

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: Rahul Gandhi को नहीं मिली संभल जाने की अनुमति | BREAKING NEWS