विवाह बंधन में बंधेंगे लालू यादव के पुत्र तेजस्‍वी यादव, आज दिल्‍ली में होगी सगाई

तेजस्वी की सगाई किसके साथ हो रही र्है इसका अभी तक अधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया गया है लेकिन राजद सुप्रीमो के परिवार के सभी सदस्य सगाई के लिए दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तेजस्‍वी यादव की सगाई कल दिल्‍ली में होगी (फाइल फोटो)
पटना:

Bihar: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद के छोटे पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Prasad Yadav) के शादी के बंधन में बंधने की खबर आने पर बुधवार को राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच खुशी की लहर दिखी. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री, 32 वर्षीय तेजस्वी बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपनी होने वाली जीवनसंगनी से सगाई करने वाले हैं. तेजस्वी की सगाई किसके साथ हो रही र्है इसका अभी तक अधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया गया है लेकिन राजद सुप्रीमो के परिवार के सभी सदस्य सगाई के लिए दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. 

मनेर विधानसभा क्षेत्र से RJD विधायक और राज्य के पार्टी मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा, ‘‘हम उत्साहित हैं. लालू-राबड़ी के नौ बच्चों में से केवल तेजस्वी ही बचे हैं शादी के लिए.''वीरेंद्र ने लड्डू बांटकर प्रसन्नता जताई. उनका विधानसभा क्षेत्र लड्डु के लिये प्रसिद्ध है. वीरेंद्र ने जोर देकर कहा, ‘‘सगाई के बाद हम एक भव्य शादी की प्रतीक्षा कर रहे हैं. पूरा बिहार अपने प्रिय नेता की खुशी के क्षण में शामिल होना चाहेगा. ''

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh के दौरान सरकार कैसे रखेगी Sanitation और Mass Control का हध्यान, देखिए Command Centre से
Topics mentioned in this article