शहीद संतोष यादव के घर पहुंचे तेजस्वी यादव, परिवार से मिले, मुआवजे पर लिया अपडेट, बोले- उन पर गर्व

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शहीद संतोष कुमार के परिवार से मुलाकात करने के बाद कहा कि आरजेडी शहीदों के सम्मान में हमेशा आगे रही है. संतोष यादव की शहादत पर हर बिहारी को गर्व है. परिवार की हर लड़ाई में हम साथ खड़े हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नवगछिया में शहीद संतोष यादव के घर पहुंचे तेजस्वी यादव.
नवगछिया:

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव शुक्रवार शाम बिहार के नवगछिया के इस्माईलपुर स्थित भिट्ठा गांव में शहीद संतोष कुमार के घर पहुंचे. उन्होंने शहीद संतोष यादव (Martyr Santosh Yadav) की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उनकी पत्नी, बच्चों और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बंधाया. बिहार के नेता प्रतिपक्ष (Tejashwai Yadav) ने इस दौरान डीएम नवल किशोर चौधरी को फोन पर उनसे बिहार कैबिनेट से 50 लाख रुपए की घोषणा के बारे में जानकारी भी ली.तेजस्वी ने उनसे अनुरोध किया कि परिवार को मुआवजा देने में देरी न की जाए. मुआवजे की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जाए.

शहीद संतोष यादव के घर पहुंचे तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा कि इस्माईलपुर भिट्ठा गांव तक पहुंचने का रास्ता बेहद जर्जर और दुर्गम है. ऐसे में सरकार को तत्काल यहां एक सड़क का निर्माण कराना चाहिए और उसका नाम शहीद संतोष यादव के नाम पर रखना चाहिए.

शहीद के नाम पर सड़क बनाने की मांग

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रशासन से आग्रह किया कि शहीद संतोष यादव के नाम पर स्कूल या सड़क का नामकरण कर स्थायी स्मृति चिह्न बनाया जाए. उन्होंने कहा कि आरजेडी शहीदों के सम्मान में हमेशा आगे रही है. संतोष यादव की शहादत पर हर बिहारी को गर्व है. उनके परिवार की हर लड़ाई में हम साथ खड़े हैं.

Advertisement

बिहार के लाल ने देश के लिए दी शहादत

बता दें कि बिहार के लाल संतोष कुमार ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में देश की रक्षा के लिए शहादत दे दी. हवलदान संतोष कुमार का अंतिम संस्कार 23 मई को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव पछियारी टोला डिमाहा में किया गया था. जिसके बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव उनके परिवार से मिलने पहुंचे थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING: Bangladesh में तख्तापलट का डर? PM Yunus ने अचानक Cabinet Meeting बुलाई, इस्तीफे की अफवाहें