बिहार में 24 घंटों में कोरोना के 3526 नए केस, पांच लोगों की हुई मौत

बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 3526 नये मामले सामने आये हैं जिनमें से सबसे अधिक 1035 मामले पटना में आए हैं. इसमें कहा गया है कि बिहार में वर्तमान में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 33122 है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बिहार में 24 घंटों में कोरोना के 3526 नए केस दर्ज हुए (प्रतीकात्‍मक फोटो)
पटना:

बिहार में कोरोना संक्रमित पांच और मरीजों की मौत हो गई जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 3526 नये मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.राज्य के स्वास्थ्य विभाग से सोमवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में जिन पांच और लोगों की कोरोना की चपेट में आकर मौत हुई है उनमें गया, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्वी चंपारण एवं समस्तीपुर का एक-एक व्यक्ति शामिल है. राज्‍य में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 3526 नये मामले सामने आये हैं जिनमें से सबसे अधिक 1035 मामले पटना में आए हैं. इसमें कहा गया है कि बिहार में वर्तमान में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 33122 है.

कोरोना लहर का मजबूती से सामना कर रहा भारत, विश्व आर्थिक मंच की बैठक में बोले पीएम मोदी

उधर, देश में भी कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज हुई है. देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 2,58,089 मामले सामने आए हैं. दैनिक मामलों में कल के मुकाबले में 4 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. देश में कल कोरोना के 2,71,202 मामले सामने आए थे. साथ ही देश में पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या बढ़कर के 8,209 हो गई है. कल के मुकाबले ओमिक्रॉन के मामलों में 6.02 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कोरोना के चलते बीते 24 घंटे में 385 मौतें भी दर्ज की गई हैं.

Advertisement
ओमिक्रॉन की जद में बच्‍चे, दिल्‍ली के चाचा नेहरू अस्पताल में 14 बच्चे भर्ती

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध