बिहार : CM नीतीश कुमार का गृह जिले में ही हुआ विरोध, लोगों ने की निर्मल भारती के हत्‍यारों की गिरफ्तारी की मांग

मुख्यमंत्री नीतीश जिले के कोसियावा गांव पहुंचे थे जहां रामानंदन सिंह उर्फ रामबाबू का मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम था

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सीएम नीतीश कुमार एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कोसियावा गांव पहुंचे थे
पटना:

Bihar News:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को कानून व्यवस्था को लेकर अपने ही गृह जिले, नालंदा में विरोध का सामना करना पड़ा. मुख्यमंत्री नीतीश जिले के कोसियावा गांव पहुंचे थे जहां रामानंदन सिंह उर्फ रामबाबू का मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम था. कार्यक्रम के दौरान ही लोगों ने हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया गया मगर लोगों ने सीएम के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. दरअसल, ओरियावा पंचायत के बदराबाद गांव में 19 अक्‍टूबर को 22 वर्ष के निर्मल कुमार भारती की हत्या करके शव को पेड़ से लटका दिया गया था. इस मामले में पुलिस की ओर से तत्‍परतापूर्वक कार्रवाई नहीं किए जाने से गांव वालों में बेहद रोष है. जब ग्रामीणों को सीएम के आने की सूचना मिली जो उन्‍होंने कोसियावा गांव पहुंचकर अपनी नाराजगी का इजहार किया.

डीएसपी (विधि व्‍यवस्‍था) सुशील कुमार ने बताया कि कोसियावा गांव के किसी व्‍यक्ति की मौत हुई थी, यह मामला उसी से संबंधित है. इस मामले में सिकंदर सराय थाना केस दर्ज है. इस मामले को लेकर ग्रामीणों की कुछ शिकायत है. ग्रामीणों से थानाध्‍यक्ष से मिलकर मामले की प्रगति जानने को कहा गया है. वे एसपी से भी मिल सकते हैं. सीएम के कार्यक्रम में हंगामा होने के किसी भी घटना से सुशील कुमार ने इनकार किया है. 

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
Ahmedabad School Murder Case: 'अब जो हो गया सो हो गया', नयन हत्याकांड में बड़ा खुलासा
Topics mentioned in this article