'डेली-डेली कौन चीज का पैसा देंगे', बिहार पुलिस की अवैध वसूली, दौड़कर बचाई जान, अब गिरी गाज

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रामदेव कुमार सिंह द्वारा वाहन चालक से रुपये की मांग की गई और चालक द्वारा देने से इनकार करने से उसकी मुक्के से पिटाई की गई. ड्राइवरों के विरोध पर एएसआई जान बचाकर भागते दिखे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ड्राइवर से खर्चा-पानी मांगते ASI, विरोध के बाद जान बचाकर भागते पुलिस अधिकारी.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार के पूर्णिया जिले के दालकोला चेकपोस्ट के पास एक ASI ने वाहन चालक से अवैध वसूली की कोशिश की थी.
  • वाहन चालक ने पैसे देने से इनकार किया तो ASI रामदेव कुमार सिंह ने उसे मुक्का मारकर पिटाई की थी.
  • अन्य वाहन चालकों ने विरोध जताकर ASI को खदेड़ा, जिससे वह जान बचाकर भागते हुए नजर आया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पूर्णिया:

Bihar Police Illegal Extortion: बिहार पुलिस की अवैध वसूली का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें बिहार पुलिस का एक ASI पिकअप के ड्राइवर से खर्चा-पानी की मांग करता नजर आ रहा है. जिस पर ड्राइवर कहता है कि डेली-डेली कौन चीज का पैसा देंगे. जब ड्राइवर पैसा देने से इनकार करते हुए गाड़ी लेकर आगे निकलते लगता है कि पुलिस जवान दौड़ते हुए ड्राइवर को एक मुक्का मारता है. इसके बाद कई गाड़ियों के ड्राइवर गाड़ी साइड में रोककर पुलिस जवान की ओर दौड़ते हैं. जिसके बाद अवैध वसूली की मांग करने वाला बिहार पुलिस का जवान सरपट दौड़ते हुए भागता है.  

पूर्णिया के दालकोला चेकपोस्ट के पास की घटना

दरअसल यह मामला पूर्णिया जिले से सामने आया है. जहां पश्चिम बंगाल की सीमा पर दालकोला चेकपोस्ट के करीब 10 दिसंबर की अहले सुबह मछली वाहन से अवैध वसूली की जा रही है. अवैध वसूली के आरोपी की पहचान डंगराहा ओपी में तैनात ASI रामदेव कुमार सिंह के रूप में हुई है. 

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रामदेव कुमार सिंह द्वारा वाहन चालक से रुपये की मांग की गई और चालक द्वारा देने से इनकार करने से उसकी मुक्के से पिटाई की गई.

वीडियो में जान बचाकर भागते दिखे ASI

इसके बाद अन्य वाहन चालकों द्वारा प्रतिरोध जताते हुए ASI को खदेड़ दिया गया. सामने आए वीडियो में ASI को जान बचानकर भागते हुए आसानी से देखा जा सकता है. हालांकि वीडियो में काफी ज्यादा गाली-गलौज है. इस कारण हम उसे यहां नहीं दिखा सकते. लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. 

वीडियो में दिख रहे ASI गिरफ्तार, ओपी प्रभारी सस्पेंड

वीडियो वायरल होने के बाद एसडीपीओ बायसी द्वारा घटना की जांच की गई तो मामला सत्य पाया गया. इसके बाद एएसआई रामदेव कुमार सिंह को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि डंगराहा ओपी के प्रभारी अमित कुमार को निलंबित कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस के वायरल वीडियो की चर्चा चहुंओर हो रही है. 

यह भी पढ़ें - पुलिसवाले तो चोर निकले! रेड मारने गए DSP के बॉडीगार्ड ने सिपाहियों संग चुराए 3 लाख रुपये

Featured Video Of The Day
Lionel Messi Angry Kolkata Fans: लियोनेल मेसी के दौरे पर लगा दाग, गुस्साए प्रशंसकों ने की तोड़फोड़