बिहार: गोपाल खेमका हत्याकांड में गांधी मैदान थाना क्षेत्र के SHO सस्पेंड, लापरवाही बरतने का आरोप

कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या चार जुलाई की रात को उनके घर के बाहर ही कर दी गई थी. बाद में इस हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में एसएचओ को किया गया सस्पेंड
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार के उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या मामले में गांधी मैदान थाना के एसएचओ राजेश कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है.
  • राजेश कुमार घटनास्थल पर देरी से पहुंचे थे, जिससे पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठे और एसएसपी ने जांच में खामियां पाई थीं.
  • डीजीपी विनय कुमार ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है और पूरी गंभीरता से जांच जारी है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
पटना:

बिहार के जाने-माने कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में पुलिस की जांच अभी जारी है. इस मामले में अब गांधी मैदान थाना के एसएचओ राजेश कुमार पर गाज गिरी है. राजेश कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि घटनास्थल वाले दिन राजेश कुमार मौके पर देरी से पहुंचे थे. उस दौरान पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठे थे. एसएसपी ने अपनी जांच में खामी पाई थी. राजेश कुमार के खिलाफ ये कार्रवाई पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मी की अनुशंसा पर आईजी जितेंद्र राणा ने की है. 

उन्होंने दावा किया था कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की. साथ ही भरोसा दिलाया कि अगर कोई अधिकारी इस मामले में जवाब नहीं देता पाया गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. हम लोगों को भरोसा दिलाते हैं कि उचित कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

बता दें कि भाजपा नेता और व्यवसायी गोपाल खेमका को चार जुलाई की  रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर ट्विन टावर सोसाइटी के पास पनाश होटल के निकट गोली मारी गई थी. सीसीटीवी फुटेज में दिखा था कि जैसे ही खेमका की गाड़ी गेट के पास आकर रुकी, वहीं पास में गाड़ियों के बीच छिपा एक शख्स बाहर निकलकर आया और बेहद नजदीक से खेमका के सिर में गोली दाग दी और दोपहिया लेकर चला गया. खेमका की गाड़ी के पीछे एक और गाड़ी आई थी, लेकिन किसी ने हमलावर को पकड़ने की कोशिश नहीं की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Karnataka की गुफा में रह रही Russian Woman की कहानी में नई एंट्री | Nina Kutina | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article