बिहार: गोपाल खेमका हत्याकांड में गांधी मैदान थाना क्षेत्र के SHO सस्पेंड, लापरवाही बरतने का आरोप

कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या चार जुलाई की रात को उनके घर के बाहर ही कर दी गई थी. बाद में इस हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में एसएचओ को किया गया सस्पेंड
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार के उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या मामले में गांधी मैदान थाना के एसएचओ राजेश कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है.
  • राजेश कुमार घटनास्थल पर देरी से पहुंचे थे, जिससे पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठे और एसएसपी ने जांच में खामियां पाई थीं.
  • डीजीपी विनय कुमार ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है और पूरी गंभीरता से जांच जारी है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार के जाने-माने कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में पुलिस की जांच अभी जारी है. इस मामले में अब गांधी मैदान थाना के एसएचओ राजेश कुमार पर गाज गिरी है. राजेश कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि घटनास्थल वाले दिन राजेश कुमार मौके पर देरी से पहुंचे थे. उस दौरान पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठे थे. एसएसपी ने अपनी जांच में खामी पाई थी. राजेश कुमार के खिलाफ ये कार्रवाई पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मी की अनुशंसा पर आईजी जितेंद्र राणा ने की है. 

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही पटना के पॉश गांधी मैदान इलाके में थाने से महज कुछ मीटर की दूरी पर सूबे के प्रसिद्ध उद्योगपति गोपाल खेमका की सिर में गोली मारकर हत्या को लेकर प्रदेश के डीजीपी ने एनडीटीवी से खास बातचीत की थी. बिहार पुलिस के डीजीपी विनय कुमार ने बताया था कि मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है. पूरी गंभीरता से मामले की जांच की जा रही है. 

डीजीपी विनय कुमार ने एनडीटीवी को बताया था कि तहकीकात के दौरान हम 2018 के मामले को भी देख रहे हैं. 2018 में गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की हाजीपुर में हत्या कर दी गई थी. गोपाल खेमका की हत्या को लेकर डीजीपी ने कहा था कि पटना पुलिस और एसटीएफ मिलकर इस मामले की जांच कर रही है. डीजीपी ने बताया था कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर उनकी सीएम नीतीश कुमार के साथ बैठक हुई है.

उन्होंने दावा किया था कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की. साथ ही भरोसा दिलाया कि अगर कोई अधिकारी इस मामले में जवाब नहीं देता पाया गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. हम लोगों को भरोसा दिलाते हैं कि उचित कार्रवाई की जाएगी. 

बता दें कि भाजपा नेता और व्यवसायी गोपाल खेमका को चार जुलाई की  रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर ट्विन टावर सोसाइटी के पास पनाश होटल के निकट गोली मारी गई थी. सीसीटीवी फुटेज में दिखा था कि जैसे ही खेमका की गाड़ी गेट के पास आकर रुकी, वहीं पास में गाड़ियों के बीच छिपा एक शख्स बाहर निकलकर आया और बेहद नजदीक से खेमका के सिर में गोली दाग दी और दोपहिया लेकर चला गया. खेमका की गाड़ी के पीछे एक और गाड़ी आई थी, लेकिन किसी ने हमलावर को पकड़ने की कोशिश नहीं की.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Amit Shah is holding NDA meeting in Delhi, Tejashwi called a meeting in Patna
Topics mentioned in this article