बिहार के उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या मामले में गांधी मैदान थाना के एसएचओ राजेश कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है. राजेश कुमार घटनास्थल पर देरी से पहुंचे थे, जिससे पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठे और एसएसपी ने जांच में खामियां पाई थीं. डीजीपी विनय कुमार ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है और पूरी गंभीरता से जांच जारी है.