बिहार : हटाए जाने के आदेश के खिलाफ हजारों वार्ड सचिवों का BJP दफ्तर पर प्रदर्शन, पुलिस से हुआ टकराव

प्रदर्शनकारियों ने भी पुलिस पर पथराव किया. इससे कुछ देर अफरातफरी की स्थिति बन गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हटाए जाने के आदेश के खिलाफ हजारों वार्ड सचिवों ने BJP दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया
पटना:

Bihar: बिहार राज्‍य में एक लाख से अधिक वार्ड सचिव को साढ़े चार साल काम करने के बाद एक आदेश जारी कर हटा दिया गया हैं. आज सुबह से यह पंचायत वार्ड सचिव, भारतीय जनता पार्टी (BJP)दफ़्तर के सामने इसलिए डटे थे क्‍योंकि यहां पंचायत राज मंत्री सम्राट चौधरी का संपर्क कार्यक्रम था. हटाने के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच टकराव हुआ. दरअसल, प्रदर्शनकारियों को बीजेपी कार्यालय से हटाने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज और वाटर कैनन का इस्‍तेमाल किया. प्रदर्शनकारियों ने भी पुलिस पर पथराव किया. इससे कुछ देर अफरातफरी की स्थिति बन गई.  

प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्‍तेमाल करना पड़ा 

एक महिला प्रदर्शकारी ने कहा कि हम केवल इतना चाहते हैं कि चार साल से काम किए हैं, इस दौरान हमें कुछ नहीं मिला है. 14 दिन से हम यहां भूखे प्‍यासे बच्‍चा लेकर बैठे हुए हैं. नीतीश सरकार को अगर यही करना था तो उसी समय हटा देते. हमें चार साल क्‍यों रखा गया. हम सीएम नीतीश से कुछ नहीं चाहते, हमें स्‍थायी रूप दे दें. हम लोगों का वेतन चालू किए जाएंगे. जब तक हमारी मांग पूरी नहीं की जाती, हम यहां से नहीं जाएंगे.  

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी