बिहार : नीतीश कुमार ने 'जल जीवन हरियाली' अभियान शुरू किया

मुख्यमंत्री ने अभियान की शुरुआत पश्चिम चम्पारण के गांव चंपापुर से की, तालाब और नदी का निरीक्षण किया

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल जीवन हरियाली अभियान शुरू किया.
पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को जल जीवन हरियाली अभियान की शुरुआत की. इस अभियान की शुरुआत उन्होंने पश्चिम चम्पारण के गांव चंपापुर से की. उन्होंने वहां के तालाब और नदी का निरीक्षण किया. नीतीश अपनी हर यात्रा चंपारण से शुरू करते हैं.

नीतीश कुमार ने इस अभियान की शुरुआत यूं तो दो अक्टूबर को की थी लेकिन इसके अंतर्गत चल रही योजनाओं का निरीक्षण करने के लिए उन्होंने अब पूरे राज्य का दौरा करने का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया है. इस अभियान के पीछे नीतीश कुमार ने तर्क दिया कि इस वर्ष जो असमय राज्य के 280 प्रखंड सूखे से प्रभावित हुए और भू जलस्तर अधिकांश ज़िलों में काफ़ी नीचे चला गया. अब इस बात में कोई संदेह नहीं रहा कि अगर पर्यावरण के संतुलन के बारे में तत्काल कोई क़दम नहीं उठाए तो आने वाले दिनों में पूरे राज्य में भयंकर जल संकट से लोगों को रूबरू होना पड़ सकता है.

नीतीश ने कहा कि तीन वर्षों के अंदर इस पूरे अभियान पर क़रीब 24 हज़ार करोड़ ख़र्च किया जाएगा. इसके अंतर्गत कई करोड़ पौधों का रोपण किया जाएगा. साथ ही पानी के परंपरागत स्रोत जैसे तालाब, पोखर, कुओं का जीर्णोद्धार किया जाएगा.

Advertisement

अभी तक इस अभियान के अंतर्गत राज्य में 93,643 जल स्रोत शामिल हैं. उनका सर्वेक्षण कार्य पूरा किया गया है. सरकार ने पाया कि क़रीब 10 हज़ार जल स्रोतों पर कच्चा अतिक्रमण है. नीतीश कुमार का मानना है कि जैसे उनके हर घर बिजली और हर घर नल का जल योजना को केंद्र और अन्य राज्य सरकारों ने अपनाया वैसे ही देर सबेर इस योजना को भी केंद्र और राज्य सरकारें अपनाएंगी. इस योजना के हर कार्यक्रम में सभी दलों के विधायक और नेताओं को आमंत्रित कर समीक्षा बैठक में उनकी राय जानने का प्रावधान भी है.

Advertisement

राज्य सरकार के सम्बंधित अधिकारियों का कहना है कि बिहार के सामने आज जलवायु परिवर्तन तथा हवा-पानी तक को जहरीला बनाने वाले प्रदूषण से निपटना सबसे बड़ी चुनौती है, इसलिए राज्य सरकार ने कारगर तरीके से इसका मुकाबला करने का बड़ा फैसला किया. जल-जीवन-हरियाली योजना तेजी से लागू की जा रही है. तीन साल में 7.5 करोड़ पौधे लगाकर ग्रीन कवर 17 फीसद तक करने पर काम चल रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra: Kota में निकली कांवड़ यात्रा, सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल
Topics mentioned in this article