नवादा में महिलाओं को प्रेग्नेंट करने के नाम पर युवक हुए ठगी के शिकार, तीन गिरफ्तार

बिहार के नवादा जिले में आरोपी ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब और प्ले बॉय सर्विस के नाम पर ठगी किया करते थे, युवकों को झांसा देकर हड़पते थे पैसे

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नवादा की पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
नवादा (बिहार):

बिहार के नवादा जिले में ठगी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. महिलाओं को प्रेग्नेंट करने के नाम पर लाखों रुपये का इनाम देने का झांसा देकर भोले-भाले युवकों को ठगा गया. आरोपी ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब और प्ले बॉय सर्विस के नाम पर ठगी किया करते थे. मामला नारदीगंज थाना के कहुआरा गांव का है. वहां से तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. 

डीएसपी इमरान परवेज के मुताबिक,  कहुआरा गांव के बगीचे में साइबर अपराधी ठगी कर रहे थे. वहां से तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. इन फोनों से व्हाट्सऐप चैट, ग्राहकों की तस्वीरें, ऑडियो रिकॉर्डिंग और बैंक ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली है.

गिरफ्तार आरोपियों के मुताबिक वे लोग सोशल मीडिया और फोन कॉल्स के जरिए युवकों को अपने जाल में फंसाते थे. युवाओं को बताया जाता था कि 'जिन महिलाओं को बच्चा नहीं हो रहा है, उनकी मदद करने पर आपको 5 से 10 लाख रुपये तक का इनाम मिल सकेगा.  अगर महिला प्रेग्नेंट नहीं भी होती है, तो भी आपको 50 हजार रुपये दिए जाएंगे. जो युवक इस झांसे में आ जाते थे उनसे 500 रुपये से 20 हजार रुपये तक रजिस्ट्रेशन आदि के नाम पर लिए जाते थे.

Advertisement

(नवादा से अशोक प्रियदर्शी की रिपोर्ट)

Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines | India Pakistan Tension | Pahalgam Update | Greece Bomb Blast | Char Dham Yatra
Topics mentioned in this article