गया जिला के इमामगंज थाना के हाजत में बंद हत्या के एक आरोपी की मौत हो गई है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने बताया कि हाजत में आरोपी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
मृतक आरोपी का नाम शंकर दास है, जिसे पुलिस ने सोनम नाम की एक छात्रा की हत्या के आरोप में बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया था. छात्रा का शव गत शनिवार को इमामगंज थाना क्षेत्र के मंझिआवा आहर से बरामद किया गया था.
मृतक के परिजनों ने दास की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया. इमामगंज थाना की हाजत में बंद दास शुक्रवार की सुबह मृत पाया गया.
हालांकि, इस मामले पर कौर ने बताया कि दास ने अपने पैंट से हाजत के गेट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है.
यह भी पढ़ें -
-- लद्दाख में गोगरा-हॉट स्प्रिंग से भारत-चीन सेनाओं की वापसी सोमवार तक पूरी होगी
-- दिल्ली सरकार के कॉलेज में टीचर्स को सैलरी देने के पैसे नहीं, BJP- AAP आमने-सामने