ये हो क्या रहा है! बिहार के मुंगेर में फिर उग्र हुई भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर किया हमला

पुलिसकर्मियों ने पंचायत भवन का गेट खोला और आरोपियों को अपने साथ ले जाने लगे. ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और इसका फैसला इसी जगह करने की बात की. इसी दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच तू-तू, मैं-मैं होने लगी. तभी भीड़ से किसी ने पत्थर फेंका और पत्थर पुलिसकर्मी बबलू रजक के सर पर जा लगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भीड़ में मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मियों पर एक के बाद एक पत्थर फेंके.
मुंगेर:

बिहार में पुलिसकर्मियों पर हो रहे हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. मुंगेर जिले में एएसआई संतोष कुमार सिंह की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है. इस बीच एक और डायल 112 की सेवा में तैनात पुलिसकर्मी पर हमला करने का मामला सामने आया है. इस हमले में एक सिपाही घायल हो गया है. वहीं अन्य पुलिसकर्मी को भी आंशिक रूप से चोट आई है. ये घटना रविवार की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के खैरा के समीप फसियाबाद गांव में रविवार देर शाम छीना-झपटी की घटना को अंजाम दे रहे दो युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया था. आरोपियों को गांव वालों ने पंचायत भवन में बंद किया. फिर डायल 112 को सूचना दी.

सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी गांव पहुंच गए. पुलिसवालों ने पंचायत भवन का गेट खोला और आरोपियों को अपने साथ ले जाने लगे. ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और इसका फैसला इसी जगह करने की बात की. इसी दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच तू-तू, मैं-मैं होने लगी. तभी भीड़ से किसी ने पत्थर फेंका और पत्थर पुलिसकर्मी बबलू रजक के सर पर जा लगा. जिससे उनका सर फट गया. भीड़ में मौजूद लोगों ने पुलिस कर्मियों पर एक के बाद एक पत्थर फेंके.

जानकारी मिलने के बाद खड़गपुर डीएसपी अनिल कुमार ने सभी थाने को अलर्ट कर फसियाबाद भेजा जहां. दोनों  युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर पुलिस अपने साथ खड़गपुर थाने ले आई.

Advertisement

ये भी पढ़ें- अमृतसर में मंदिर पर ग्रेनेड हमला करने वाले का एनकाउंटर, 24 घंटों में पुलिस ने सुलझाया केस

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai के आरोपी Yakub Memon के भागने से लेकर लटकने तक की कहानी