पहले नाबालिग से किया दुष्कर्म फिर शरीर पर चाकू-ब्लेड से किए वार, बिहार की ये घटना हैरान कर देगी

घर से गायब लड़की के परिजनों ने जब लड़की की खोजबीन शुरू की तो वह घर से तकरीबन 500 मीटर दूर एक पेड़ के नीचे बेहोश मिली. परिजन उसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. बाद में बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल तथा फिर वाराणसी ले जाया गया

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है.
बक्सर:

बक्सर जिले में एक नाबालिक लड़की के साथ हैवानियत का मामला सामने आया हैं. जिसमें हैवानों ने पहले लड़की के साथ रेप किया और उसके बाद उसके अंग को बुरी तरह ब्लेड और चाकू से काटा दिया. ये घटना होली की बताई जा रही. पीड़िता के परिवारवालों ने पुलिस में केस दर्ज करवा दिया है. परिवार वालों ने बताया कई घंटो से उनकी बेटी गायब थी. ज़ब हम लोग ढूढ़ने निकले तो वो बुरी हालत में मिली. उसके शरीर से कई जगहों से खून बह रहा था.

जानें पूरा मामला

15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दो युवकों ने गैंगरेप किया है. आरोपियों ने पीड़िता को जान से मारने की नीयत से उसके शरीर पर चाकू और ब्लेड से कई वार किए थे. आरोपी पीड़िता को फुसलाकर सुनसान जगह पर ले गए. उसके बाद उसके साथ गैंगरेप किया.  पुलिस ने बताया कि आरोपी गोलू यादव और मुन्ना सिंह ने घर में अकेली लड़की को बाहर बुलाया फिर दोनों उसे खींचकर सुनसान जगह पर ले गए. जहां लड़की का गैंगरेप किया और विरोध करने पर उसकी पिटाई की., इसके बाद दोनों ने उसके शरीर पर चाकू-ब्लेड से कई वार किए. पूरे शरीर मे पांच जख्म काफी गहरे एवं गंभीर हैं. साथ ही पैर की त्वचा काट दी.

लड़की को मृत समझ फरार हो गए आरोपी

वारदात के दौरान लड़की बेहोश हो गई. जिसके बाद आरोपी लड़की को मृत समझकर फरार हो गए. बक्सर एसपी ने बताया कि घर से गायब लड़की के परिजनों ने जब लड़की की खोजबीन शुरू की तो वह घर से तकरीबन 500 मीटर दूर एक पेड़ के नीचे बेहोश मिली. परिजन उसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. बाद में बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल तथा फिर वाराणसी ले जाया गया.

Advertisement

दूसरे आरोपी की तलाश जारी 

पुलिस ने एक टीम गठित कर आरोपी गोलू यादव को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उसने अपने और मुन्ना सिंह की संलिप्तता स्वीकार की है. दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. एसपी ने बताया कि फिलहाल किशोरी का वाराणसी में इलाज चल रहा है. जो खतरे बाहर है. वहीं आरोपी पर पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

रिपोर्ट-पुष्पेन्द्र पाण्डेय

ये भी  पढ़ें- दिल्ली के कोहाट एनक्लेव में बुजुर्ग दंपति की हत्या, लूटपाट के बाद हत्या का शक

Featured Video Of The Day
How NASA Astronauts Survive In Space? Oxygen से लेकर Water तक समझिए हर एक Struggle | Sunita Williams