बिहार विधानसभा चुनाव में NDA ने शानदार जीत दर्ज की है. अब सरकार गठन की तैयारियां तेज हो गई हैं. सूत्रों के मुताबिक नई कैबिनेट में BJP के 15-16 मंत्री और JDU के करीब 14 मंत्री शामिल किए जा सकते हैं. 243 सीटों वाली विधानसभा में हाल ही में हुए दो चरणों के चुनावों में BJP ने 89 सीटें, जबकि JDU ने 85 सीटें जीती हैं. NDA ने कुल 202 सीटों पर कब्जा कर बड़ी जीत हासिल की है. खास बात यह है कि BJP शानदार स्ट्राइक रेट के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.
शपथ ग्रहण समारोह 19 या 20 नवंबर को होने की संभावना जताई जा रही है. इस बार कैबिनेट में चेहरों को लेकर दोनों दलों में मंथन जारी है.
इधर, राजद में हार के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. रोहिणी आचार्य के बाद अब वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने भी तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. पार्टी के भीतर हार की समीक्षा को लेकर बयानबाज़ी तेज़ हो गई है. राजद ने चुनाव में मिली करारी हार पर समीक्षा बैठक बुलाई थी. जिसमें तेजस्वी यादव को राजद विधायक दल का नेता चुना गया है.
बिहार की राजनीति में अगले कुछ दिन बेहद अहम रहने वाले हैं. कौन-कौन मंत्री पद की शपथ लेंगे और क्या राजद में उठे सवालों का कोई समाधान निकलेगा, इस पर सबकी नजर है.
Bihar Live Updates:
बिहार की नई सरकार: दिल्ली पहुंचे ललन सिंह और संजय झा, मंत्रियों की सूची पर BJP नेताओं से करेंगे चर्चा
बिहार में नई सरकार गठन को फिर गतिविधियां बढ़ रही है. सोमवार को माना जा रहा था कि नीतीश कुमार सीएम पद से इस्तीफा देंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस बीच सोमवार शाम JDU नेता संजय झा और ललन सिंह दिल्ली पहुंचे. अब दिल्ली में वो बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मंत्रियों की सूची को अंतिम रूप देने पर चर्चा करेंगे.
राबड़ी आवास के बाद संजय यादव का विरोध, RJD कार्यकर्ताओं ने जताई नाराजगी
बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद राजद में मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को राजद ने समीक्षा बैठक बुलाई. जिस पर रिजल्ट पर चर्चा हुई. बैठक में तेजस्वी को राजद विधायक दल का नेता चुना गया. इस बीच सोमवार शाम पटना स्थित राबड़ी आवास के बाहर राजद के राज्यसभा सांसद संजय यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. जिसमें संजय यादव मुर्दाबाद, संजय यादव हरियाणा जाओ के नारे लगाए.
कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के लिए संजय यादव को जिम्मेदार ठहराया. मालूम हो कि संजय यादव तेजस्वी के बेहद करीबी है. रोहिणी ने भी राजद की करारी हार के लिए संजय यादव को जिम्मेदार ठहराया है.
रोहिणी आचार्य के बयान बर मृत्युंजय तिवारी बोले- ये पारिवारिक मामला
राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने रोहिणी आचार्य के बयान पर कहा, "ये पारिवारिक मामला है. राजद परिवार सारी चीजों को मिल बैठकर चर्चा करेगा. इस तरह के परिणाम आश्चर्यचकित करने वाले हैं. किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. जिन्होंने वोट डाले वो भी अचंभित हैं कि वोट गया कहां...अगर लोकतंत्र का चीरहरण इसी तरह होता रहेगा तो ये दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है."
10 हजार रुपए एक धोखा, EVM का खेल सामने आ गया... मंगनी लाल मंडल
बिहार: विधानसभा चुनाव परिणामों को लेकर हुई पार्टी की बैठक पर बिहार राजद अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने कहा, "गहन समीक्षा की गई. EVM का खेल सामने आया, वोट का खेल हुआ है... 10,000 रुपये एक धोखा था। चुनाव से पहले खुलेआम पैसा बांटा गया..."
बिहार का जनादेश न लोग और ना नेता हजम कर रहे हैंः राजद नेता शक्ति सिंह यादव
पटना में राजद की बैठक समाप्त होने के बाद RJD नेता शक्ति सिंह यादव ने कहा, "...बैठक में सब लोगों ने तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता चुन लिया है. समीक्षा बैठक में स्पष्ट तौर पर सभी ने अपनी बातें रखी हैं. जनादेश पर भी लोगों ने राय प्रकट की...जो जनादेश आया है, उसे ना बिहार की आवाम हजम कर रही है ना नेता हजम कर रहे हैं..."
EVM में ही हारे, अब इसके खिलाफ लड़ाई लड़नी हैः RJD विधायक भाई वीरेंद्र
राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा, "नव निर्वाचित विधायकों के द्वारा तेजस्वी यादव को दल की तरफ से विधानमंडल का नेता चुना गया है. जो दिशानिर्देश मिला है उसपर हम लोग काम करेंगे... EVM में चोरी हुई है, EVM के खिलाफ लड़ाई लड़नी है. बैलेट पेपर से जो हुआ है उसमें हम चुनाव जीते हैं. EVM में ही हारे हैं."
20 नवंबर को बिहार में नई सरकार का शपथ ग्रहण, गिरिराज सिंह बोले- हमारे CM पहले से तय हैं
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को कहा, "बिहार में सरकार भंग हो गई है और 20 नवंबर को नई सरकार का गठन हो जाएगा. हमारे मुख्यमंत्री पहले से तय हैं..." उन्होंने आगे कहा, "...बिहार में अब निवेशक आएंगे और प्रधानमंत्री मोदी-नीतीश कुमार के भरोसे पर निवेशक आएंगे. यह बात भी सही है कि बिहार की जीत हमारी है और अब बंगाल की बारी है...वहां भी जंगलराज है और उस जंगलराज को खत्म करना इस बार सुनिश्चित है..."
तेजस्वी यादव चुने गए RJD विधायक दल के नेता
तेजस्वी यादव को राजद विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. बिहार चुनाव में पार्टी को मिली करारी हार के कारणों को समझने के लिए राजद ने आज समीक्षा बैठक बुलाई थी. इस बैठक में लालू-राबड़ी, तेजस्वी-मीसा के साथ-साथ पार्टी के जीते और हारे हुए सभी प्रत्याशियों और बड़े नेताओं को बुलाया गया था. इस बैठक में हार के कारणों पर मंथन के साथ ही राघोपुर विधायक तेजस्वी यादव को सर्वसम्मति से राजद विधायक दल का नेता चुना गया.
बिहार चुनाव में हार की RJD ने शुरू की समीक्षा, बैठक में तेजस्वी-मीसा के साथ पहुंचे लालू यादव
बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार की समीक्षा राजद ने शुरू कर दी है. आज राजद के जीते और हारे हुए प्रत्याशियों के साथ पार्टी के नेता हार के कारणों पर चर्चा कर रहे हैं. यह बैठक तेजस्वी के आवास पर हो रही है. इसमें शामिल होने के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी पहुंचे हैं. तेजस्वी यादव और मीसा भारती भी बैठक में मौजूद है. साथ में राबड़ी देवी भी मौजूद है. मालूम हो कि बिहार चुनाव में 143 सीटों पर लड़ने वाली राजद को मात्र 25 सीटों पर जीत मिली है. इस करारी हार के बाद राजद के साथ-साथ लालू पार्टी में बड़ा बवाल मचा है.
जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा ने कीं धर्मेंद्र प्रधान के साथ अलग-अलग बैठकें
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के प्रमुख जीतन राम मांझी और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को यहां केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ उनके आवास पर अलग-अलग बैठक की. प्रधान बिहार में भाजपा के चुनाव प्रभारी थे.
भाजपा नीत राजग के दोनों घटक दलों के प्रमुख जब प्रधान से मिलने उनके आवास पर पहुंचे तब वहां बिहार में भाजपा के राजनीतिक मामलों के प्रभारी विनोद तावड़े भी मौजूद थे.
केंद्रीय मंत्री मांझी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘केंद्रीय मंत्री और बिहार भाजपा प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान तथा भारतीय जनता पार्टी के महासचिव विनोद तावड़े से मुलाकात की, जिन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव, 2025 में राजग की भारी जीत सुनिश्चित करने के लिए अथक परिश्रम किया. मैंने उन्हें बधाई दी.’’
सीएम नीतीश कुमार ने मंत्रिपरिषद की बुलाई बैठक, सुबह 11.30 बजे होगी मीटिंग
बिहार विधानसभा चुनाव में दो चरणों में हुए मतदान के बाद 14 नवंबर को परिणाम जारी किया गया. इस चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को प्रचंड जीत मिली. अब नई सरकार के गठन को लेकर हलचल तेज हो गई है. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है.
बिहार में एनडीए को मिली जीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक बुलाने का फैसला लिया. यह बैठक पटना में सोमवार को सुबह 11.30 बजे होगी. बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में नई सरकार के गठन पर मंथन होने की संभावना है. साथ ही शपथ ग्रहण समारोह की तारीख भी निर्धारित की जा सकती है.
तृणमूल सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार चुनाव में जीत को लेकर नीतीश कुमार की प्रशंसा की
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राजग की चुनावी सफलता के बाद राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा की तथा उनसे जुड़े दलों व लोगों को बधाई दी. सिन्हा द्वारा सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जनता दल यूनाइटेड (जदयू)प्रमुख नीतीश कुमार की प्रशंसना करने वाले बयान दिये जाने को लेकर राजनीतिक हलकों अटकलों का दौर शुरू हो गया. वहीं तृणमूल ने कहा कि बिहार के मूल निवासी सिन्हा की निजी राय है.














