लालू यादव क्‍या अगले सप्‍ताह छोड़ सकते हैं RJD अध्‍यक्ष पद, राबड़ी देवी ने दिया यह जवाब...

लालू प्रसाद आजकल ज्यादातर समय राष्ट्रीय राजधानी में अपने दिल और गुर्दे से संबंधित कई बीमारियों के लिए सख्त चिकित्सकीय देखरेख में बिताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लालू यादव इस समय बीमारियों के कारण ज्‍यादातर समय सख्त चिकित्सकीय देखरेख में बिताते हैं
पटना:

Bihar: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के संस्थापक लालू प्रसाद यादव के अगले सप्ताह यहां पार्टी के एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ने की घोषणा करने की संभावना नहीं है. लालू की पत्नी और राबड़ी देवी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी से मीडिया के एक हिस्से में आईं उन खबरों के बारे में पूछा गया था कि क्या लालू,  छोटे बेटे तेजस्वी यादव को पार्टी की बागडोर सौंप सकते हैं. पत्रकारों के सवालों पर राबड़ी ने कहा ‘‘झूठी खबरें चलाई जा रही हैं।''

चुनाव में संपत्ति विवरण छिपाने के आरोप में लालू यादव के बेटे तेजप्रताप पर FIR दर्ज

गौरतलब है कि लालू प्रसाद आजकल ज्यादातर समय राष्ट्रीय राजधानी में अपने दिल और गुर्दे से संबंधित कई बीमारियों के लिए सख्त चिकित्सकीय देखरेख में बिताते हैं. उनके पार्टी के कार्यक्रम के लिए आने की उम्मीद है. खराब स्वास्थ्य के कारण तथा चारा घोटाला के एक और मामले में फिर से जेल की सजा होने की स्थिति में प्रसाद के राजद अध्यक्ष का पद छोड़ने की अटकलें लग रही हैं. रांची में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक अदालत डोरंडा कोषागार से गबन मामले में इस महीने फैसला सुनाने वाली है. प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने भी अटकलों को खारिज किया. आरजेडी विधायक और लालू के विधायक बेटे तेजप्रताप यादव ने कहा, ‘‘वह (लालू) राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और रहेंगे.''

बिहार के मोतिहारी में जनरेटर और गाड़ियों की लाइट में हुई परीक्षा

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Hyderabad Murder: पति की क्रूरता, पत्नी के टुकड़े कर प्रेशर कुकर में पकाए | MetroNation@10
Topics mentioned in this article