मुलायम सिंह से मिले लालू यादव, कहा-देश को आज पूंजीवाद और संप्रदायवाद नहीं, समाजवाद की जरूरत

लालू की मुलायम सिंह यादव के साथ इस मुलाकात के दौरान मुलायम के पुत्र और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी उपस्थित रहे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
लालू यादव ने मुलायम सिंह यादव से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम जानी

राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने कहा है कि देश को इस समय पूंजीवाद और संप्रदायवाद नहीं बल्कि लोकसमता एवं समाजवाद की जरूरत है. उन्‍होंने यह विचार समाजवादी पार्टी के संस्‍थापक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात के बाद एक ट्वीट में जाहिर किए. अपने ट्वीट में लालू यादव ने लिखा, 'देश के वरिष्ठतम समाजवादी साथी मुलायम सिंह से आज मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम जानी. गाँव-देहात, खेत-खलिहान, ग़ैर-बराबरी, अशिक्षा, किसानों, गरीबों युवाओं व बेरोजगारों के लिए हमारी साझी चिंताएं और लड़ाई है. आज देश को पूंजीवाद और संप्रदायवाद नहीं बल्कि लोकसमता एवं समाजवाद की अत्यंत आवश्यकता है.'

बिहार और देश के प्रमुख नेता लालू की मुलायम के साथ  इस मुलाकात के दौरान मुलायम के पुत्र और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी उपस्थित रहे. गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) पिछले कुछ समय से स्‍वास्‍थ्‍यगत समस्‍याओं का सामना कर रहे हैं और जुलाई माह के प्रारंभ में ही उन्‍हें गुरुग्राम के मेदांता अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था. वे लालू यादव के रिश्‍तेदार भी हैं. यूपी के कद्दावर नेता मुलायम सिंह तीन बार राज्‍य के मुख्‍यमंत्री का पद संभाल चुके हैं. वे 1 जून 1996 से 19 मार्च 1998 तक देश के रक्षा मंत्री का पद भी संभाल चुके हैं. पिछले साल अक्‍टूबर माह में मुलायम कोरोना संक्रमित भी हो गए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला