'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता से खुश कटिहार का ये परिवार, बेटी पैदा हुई तो रखा ये खास नाम

भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. इस घटना में 70 से ज्यादा आतंकी अब तक मारे जा चुके हैं. पूरा देश सेना की इस विजय से खुश है और जश्न मना रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिहार में ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च वाले दिन बच्ची का जन्म.
कटिहार:

'ऑपरेशन सिंदूर' की गूंज देश ही नहीं दुनियाभर में सुनाई दे रही है. भारतीय सेना ने पहलगाम में हुई 26 मौतों का बदला पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की तो पूरा देश खुशी से झूम उठा. आम भारतीय 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) शब्द से कितना जुड़ चुके हैं इसकी बानगी बिहार के कटिहार में देखने को मिली है. पाकिस्तान पर भारत की तरफ से किए गए एयर स्ट्राइक 'ऑपरेशन सिंदूर' से प्रभावित होकर कटिहार के एक दंपति ने अपनी नवजात बच्ची का नाम 'सिंदूर' रख दिया. 

ये भी पढ़ें-'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान की 'इंटरनैशनल बेइज्जती', झूठे मंत्रियों को विदेशी एंकरों ने धो डाला

'ऑपरेशन सिंदूर' के नाम पर रखा बेटी का नाम

जिस दिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया उसी दिन कटिहार के एक नर्सिंग होम में एक बच्ची ने जन्म लिया. इस खास दिन को याद रखने के लिए परिवार ने अपनी बेटी का नाम 'सिंदूर' रख दिया. परिजनों का कहना है कि इस प्रारंभिक विजय और उसी दिन बेटी के जन्म से वे सभी बेहद खुश है. इसलिए कुर्सेला के रहने वाले संतोष मंडल और राखी कुमारी ने अपनी नवजात बच्ची का नाम सिंदूरी रखा है.  

Advertisement

जिन दिन ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च, उसी दिन बेटी का जन्म

बता दें कि भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. इस घटना में 70 से ज्यादा आतंकी अब तक मारे जा चुके हैं. पूरा देश सेना की इस विजय से खुश है और जश्न मना रहा है. बिहार के कटिहार में इस खास दिन पर बेटी का जन्म होने से परिवार इतना खुश हुआ कि उन्होंने उसका नाम इसी ऑपरेशन के नाम पर रख दिया, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Attacks Pakistan: जहां लगातार फायरिंग कर रहे PAK Rangers वहां से NDTV रिपोर्टर की आंखों देखी