बिहार में जहरीली शराब का कहर,50 लोगों की मौत, कई की हालत

बिहार के कई जिलों में जहरीली शराब पीने से मरने वालों के आंकड़े में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार को जहां 28 लोगों की मौत की खबर आई थी वहीं शुक्रवार को मौत का आंकड़ा 50 तक पहुंच गया. कहा जा रहा है कि ये आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बिहार में जहरीली शराब पीने से बढ़ा मौत का आंकड़ा
नई दिल्ली:

बिहार में जहरीली शराब पीने से अब तक 50 लोगों की मौत की खबर आ रही है. जहरीली शराब से सबसे ज्यादा मौतें सिवान में हुई हैं. यहां अभी तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, छपरा,सारण और गोपालगंज में भी कई लोगों की मौत की खबर है. जहरीली शराब पीने की वजह से कई लोग गंभीर रूप से बीमार हैं. जिनका फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. 

और बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा

जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ने की आशंका है. डॉक्टरों के अनुसार जहरीली शराब पीने की वजह से जिन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है उनकी हालत बेहद खराब है. पटना के अस्पताल में भी जिन लोगों को इलाज के लिए रेफर किया गया था उनमें से ज्यादा लोगों की भी इलाज के दौरान ही मौत हो चुकी है. 

बिहार सरकार का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था

जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर बिहार सरकार किस कदर संवेदनशील है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इस घटना की जानकारी मिलने के बाद गुरुवार को कोई भी आला अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था. न ही बिहार सरकार के किसी मंत्री ने ही संबंधित गांवों का दौरा किया था. बिहार में जहरीली शराब का यह कोई पहला मामला नहीं है. पहले भी इस तरह की घटनाएं हुई है. लेकिन हैरान करने की बात ये है कि राज्य सरकार ने कभी जहरीली शराब बनाने के पीछे जो बड़े प्लेयर हैं उन्हें कभी गिरफ्तार नहीं किया जाता है. 

Advertisement

पहले भी आया था ऐसा मामला

बिहार में जहरीली शराब से मौत का यह कोई पहला मामला नहीं है. पिछले ही साल सीतामढ़ी में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों के परिवारों का कहना था कि जिन लोगों की उस घटना में मौत हुई थी उन सभी एक साथ बैठकर शराब पी थी. जहरीली शराब पीने के बाद इन लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी.इसके बाद इन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल लेकर जाया गया था. जहां इलाज के दौरान एक-एक कर सभी की मौत हो गई थी.

Advertisement

 

Featured Video Of The Day
Quota Within Quota: Haryana में कोटे के भीतर कोटा को कैबिनेट की मंजूरी | Nayab Singh Saini
Topics mentioned in this article