"अगर कोई 5KM पैदल चल ले, तो हो जाए दमा" : बदतर सड़क के बहाने नीतीश कुमार पर बरसे प्रशांत किशोर

करीब 3500 किलोमीटर लंबी पद यात्रा पर निकले किशोर ने लोगों से कहा, ‘‘नवलपुर-बेतिया रोड की हालत ऐसी है कि कोई पांच किलोमीटर चल ले तो उसे दमा हो जाए."

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
जदयू प्रशांत किशोर पर भाजपा का ‘‘एजेंट’’ होने का आरोप लगाती है.
पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पूर्व सहयोगी प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को एक बार फिर उनपर निशाना साधा. किशोर ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार पर 15 साल पहले एक गांव में जूता फेंकने की घटना हुई थी जिसकी वजह से उक्त गांव को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क से वंचित कर दिया गया है. किशोर ने अपने ‘जन सुराज' अभियान के तहत पश्चिमी चंपारण जिले में ग्रामीणों के साथ बातचीत करते हुए कुमार पर कटाक्ष किया.

राज्य की करीब 3500 किलोमीटर लंबी पद यात्रा पर निकले किशोर ने योगापट्टी के लोगों से कहा, ‘‘नवलपुर-बेतिया रोड की हालत ऐसी है कि कोई पांच किलोमीटर चल ले तो उसे दमा हो जाए. सुबह से चल के आ रहे हैं, खांसी नहीं रुक रही है, घुटने तक धूल है. 15 बरस से यही हाल है, क्यों है.''

आईपैक के संस्थापक ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘ लोगों ने बताया कि योगापट्टी में नीतीश कुमार आये थे, किसी ने मंच पर जूता उछाल दिया. इसी गुस्से में वह सड़क ही नहीं बनने दे रहे हैं. यह हाल तो राजतंत्र से भी बुरा है.''

'दोनों हाथों में लड्डू नहीं...' : प्रशांत किशोर ने बिहार CM नीतीश कुमार को दी ये चुनौती

उन्होंने कहा, ‘‘जूता उछालने वाला नहीं पकड़ा गया लेकिन इलाके के सभी लोगों को दंडित किया जा रहा है. 32 किलोमीट की सड़क नहीं बन रही.''

नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय महासचिव अफाक अहमद ने किशोर पर पलटवार करते हुए कहा, ‘‘किशोर भाजपा के खिलाफ बोलने से क्यों कतरा रहे हैं जिसके पास पिछली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के कार्यकाल में पथ निर्माण विभाग था.''

"पदयात्रा का मकसद धीरे-धीरे साफ हो रहा" : RJD नेता शिवानंद तिवारी ने प्रशांत किशोर पर साधा निशाना

गौरतलब है कि जदयू ने करीब तीन महीने पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से नाता तोड़ कर बिहार में राष्ट्रीय जनता दल ( राजद), कांग्रेस और वाम सहित ‘महागठबंधन' की नई सरकार बना ली थी.

Advertisement

किशोर ने 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (तब भाजपा के प्रधानमंत्री पद उम्मीदवार)के चुनावी अभियान को संभाला था. जदयू उनपर भाजपा का ‘‘एजेंट'' होने का आरोप लगाती है.

अहमद ने कहा, ‘‘चूंकि प्रशांत किशोर राजनीति में नौसिखिए हैं इसलिए वह इस तरह के बेतुके बयान दे रहे हैं. उन्हें पता होना चाहिए कि बिहार को बदलने का श्रेय नीतीश कुमार को जाता है.''

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Raja Bhaiya का लग्जरी कार कलेक्शन | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Raja Bhaiya Cars
Topics mentioned in this article