कल घोड़ा 'गिरफ्तार', अब सिलेंडर के अंदर से निकली शराब, देखें वायरल वीडियो

कोई सोच भी नहीं सकता कि शराब की तस्करी (Bihar Liquor Smuggling ) इस तरह भी की जा सकती है. तस्करी का ये नया तरीका देखकर बिहार पुलिस भी हैरान रह गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बिहार में शराब तस्करी का अनोखा तरीका
गोपालगंज:

बिहार वाले भी गजब हैं. सालों से राज्य में पूर्णशराबबंदी लागू है लेकिन फिर भी उनका मोह छूटने का नाम नहीं ले रहा. उनको जैसे पुलिस और कानून का जरा भी खौफ नहीं है. शराब के शौकीन किसी न किसी तरह से जुगाड़ लगा ही लेते हैं. ऐसे कई मामले अब तक सामने आ चुके हैं. आए दिन नए-नए तरीकों से शराब तस्करी (Bihar Liquor Smuggling) के मामले सामने आते हैं. कभी बुर्के के भीतर तो कभी घोड़े पर शराब कपड़ी जा रही है. बुधवार को बेतिया में घोड़े से शराब जब्त की गई थी, जिसके बाद बेतिया पुलिस ने घोड़े को ही गिरफ्तार कर लिया. अब ताजा मामला गोपालगंज का है. यहां पर यूपी के तस्कर ने शराब तस्करी की ऐसी तकनीक लगाई कि जिसने भी देखा वह हैरान रह गया.

सिलेंडर के भीतर शराब की तस्करी

गोपालगंज उत्पाद पुलिस ने शराब तस्करी के इस नए तरीके का भी भंडाफोड़ कर डाला. दरअसल उत्पाद विभाग की टीम यूपी से आने वाले हर छोटे-बड़े वाहनों की तलाशी ले रही थी. इसी दौरान एक अधेड़ उम्र का शख्स बाइक से घरेलू गैस सिलेंडर लेकर कुचायकोट थानाक्षेत्र में जा रहा था. जब उसकी बाइक की तलाशी ली गई तो पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. घरेलू गैस सिलेंडर की जांच करने पर पुलिस को शक हुआ. जब सिलेंडर को उलटा किया तो पुलिस भी सन्न रह गई. 

 1 लीटर बीयर और 39 लीटर विदेशी शराब जब्त

कोई सोच भी नहीं सकता कि LPG सिलेंडर के भीतर भी शराब रखी जा सकती है. सिलेंडर में बीयर की 22 कैन, अंग्रेजी शराब की 22 सील पैक बोतलें मिली हैं. उत्पाद विभाग ने बाइक सवार के पास से 11 लीटर बीयर और 39 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. 

शराब तस्कर गिरफ्तार, बाइक भी जब्त

उत्पाद विभाग ने शराब तस्कर पर यह कार्रवाई कुचायकोट के मैरवा पुल के पास की. इस मामले में यूपी के सूरज नाम के एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. वह यूपी के तमकुही के हरिहरपुर का रहने वाला हैं. आरोपी की बाइक को भी जब्त कर लिया गया है. 

उत्पाद अधीक्षक अमितेश झा ने बताया कि जब्त की शराब की फॉरवर्ड, बैकवर्ड लिंकेज को खंगाला जा रहा है. विशंभरपुर थानाक्षेत्र की गंडक नदी से भी भारी मात्रा में शराब जब्त की गई है. शराब की खेप बड़ी नाव से यूपी से बिहार के गोपालगंज लाई गई थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Disha Patani House Firing: यूपी के फायरिंग कांड पर Yogi Vs Gangster