Bihar SIR News: बिहार की फाइनल वोटर लिस्ट जारी हो गई है. अगर बिहार में जिलावार देखा जाए तो सबसे ज्यादा 12 फीसदी नाम गोपालगंज से हटे हैं. जबकि मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले में करीब 10 फीसदी वोटर्स डिलीट किए गए हैं. अगर इलाके के हिसाब से देखें तो बड़ी मुस्लिम जनसंख्या वाले सीमांचल क्षेत्र में सबसे ज्यादा वोटर्स कम हुए हैं. आंकड़ों के हिसाब से पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर और सहरसा में करीब 7 फीसदी नाम कटे हैं. शिवहर और सीतामढ़ी जिले में भी सात फीसदी के करीब मतदाता कम हुए हैं. पूर्णिया में भी 8.4 फीसदी मतदाता फाइनल वोटर लिस्ट में कम हुए हैं. भागलपुर में ये आंकड़ा 7.57 फीसदी है.
कहां घटे सबसे कम वोट
कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद में 3-3 फीसदी वोट कम हुए हैं. औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई जिले में 5 फीसदी से कुछ अधिक वोट कम हुए हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, बिहार की अंतिम मतदाता सूची में कुल वोटरों की संख्या 7.42 करोड़ है. बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) से पहले वोटर्स की कुल संख्या 7.89 करोड़ थी.
यह आंकड़ा 1 अगस्त को जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में दर्ज 7.24 करोड़ से ज्यादा है. जिसमें मृत्यु, प्रवास (एक स्थान से दूसरी जगह निवास) और वोटरों के नाम के डुप्लीकेशन जैसी वजहों से मूल सूची से 65 लाख मतदाताओं को हटाया गया था. आयोग ने वोटर्स के दस्तावेजों की जांच और आपत्तियों का निस्तारण कर एक महीने तक निरीक्षण किया और ड्राफ्ट लिस्ट से 3.66 लाख मतदाताओं का नाम हटाया गया, जबकि 21.5 लाख नए वोटर्स जोड़े गए थे.