जमुई(बिहार) के चकाई- गिरिडीह मुख्य मार्ग के जम्हरा मोड़ के समीप गुरुवार की सुबह मक्का और साबुन लदे दो ट्रक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. यह टक्कर इतना जबरदस्त था दोनों ट्रक के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होगा और दोनों ट्रक में भीषण आग लग गई. घटना में एक ट्रक के चालक की जिंदा जलकर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उप चालक ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई.
मृतक ट्रक चालक की पहचान खगड़िया जिले के नया गांव निवासी डब्लू सिंह और उप चालक सोनू कुमार के रूप में की गई है, जो दोनों पिता-पुत्र है, जबकि दूसरे ट्रक के चालक और उप चालक भी इस घटना में बाल बाल बच गए. बताया जाता है कि डब्लू सिंह अपने ट्रक में मकई लेकर बिहार से झारखंड की ओर जा रहा था.
अन्य वाहन के चालक ने बताया कि जब गुटखा चबाने के लिए उसने अपने वाहन को धीरे किया तो पीछे चल रहे अन्य वाहन ने उन्हें ओवरटेक किया और कुछ दूरी पर ही विस्फोट की चपेट में आ गया. इस घटना में वाहन परखच्चे उड़ गए.
ये भी पढ़ें-