बिहार के गोपालगंज में शुक्रवार को बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक पिता ने अपने 6 साल के बेटे की गला काटकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी है. यह नारायणपुर गांव की है्. चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी पिता अरविंद कुमार सिंह ने इस बर्बर अपराध को अंजाम देने के बाद शव को एक बैग में रखा और अपने घर के दरवाजे पर पुलिस का इंतजार करने लगा. बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि अरविंद तीन महीने पहले ही विदेश से लौटा था और अपनी पत्नी के साथ चल रहे पारिवारिक विवाद के कारण मानसिक रूप से परेशान था.
जानकारी के मुताबिक, अरविंद की पत्नी एक स्कूल में पढ़ाती है और अपनी दो बेटियों और बेटे के साथ सुबह काम पर चली गई थी. दोपहर में जब बच्चे घर लौटे तो अरविंद ने अपनी बेटियों को कुछ पैसे देकर उन्हें बाजार भेज दिया, जब वह अपने छह साल के बेटे के साथ घर पर अकेला था तो उसने कथित तौर पर बच्चे का गला काट दिया.
पत्नी ने मचाया शोर
अरविंद की पत्नी घर पहुंची तो उसने शोर मचाया. इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे. इस घटना से इलाके में सदमे और दहशत का माहौल फैल गया. बाद में पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने अपने घर के दवाजे पर पुलिस का इंतजार कर रहे अरविंद को मुख्य संदिग्ध के रूप में हिरासत में लिया.
गोपालगंज जिले के हथुआ रेंज के एसडीपीओ आनंद मोहन ने कहा, “हमने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. प्रारंभिक जांच में इस घटना का संभावित कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. विदेश से लौटने के बाद से ही अरविंद के अपनी पत्नी के साथ रिश्ते तनावपूर्ण हैं."
आरोपी ने कबूला जुर्म: पुलिस
उन्होंने बताया कि आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है. साथ ही कहा कि आरोपी को इस घटना पर कोई अफसोस नहीं है.
भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत हत्या की एफआईआर भोरे पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है और आगे की जांच की जा रही है.
उन्होंने कहा, “छह साल के बच्चे की हत्या के वास्तविक कारण का आरोपी ने अब तक खुलासा नहीं किया है. हमने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी के कब्जे से अपराध में इस्तेमाल एक चाकू भी जब्त कर लिया गया है.”
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)