बिहार: गोपालगंज में एक पिता ने अपने ही छह साल के बेटे की गला काटकर की हत्‍या

पुलिस ने बताया कि आरोपी अरविंद तीन महीने पहले ही विदेश से लौटा था और अपनी पत्नी के साथ चल रहे पारिवारिक विवाद के कारण मानसिक रूप से परेशान था. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पटना :

बिहार के गोपालगंज में शुक्रवार को बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक पिता ने अपने 6 साल के बेटे की गला काटकर हत्‍या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी है. यह नारायणपुर गांव की है्.  चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी पिता अरविंद कुमार सिंह ने इस बर्बर अपराध को अंजाम देने के बाद शव को एक बैग में रखा और अपने घर के दरवाजे पर पुलिस का इंतजार करने लगा. बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि अरविंद तीन महीने पहले ही विदेश से लौटा था और अपनी पत्नी के साथ चल रहे पारिवारिक विवाद के कारण मानसिक रूप से परेशान था. 

जानकारी के मुताबिक, अरविंद की पत्नी एक स्‍कूल में पढ़ाती है और अपनी दो बेटियों और बेटे के साथ सुबह काम पर चली गई थी. दोपहर में जब बच्चे घर लौटे तो अरविंद ने अपनी बेटियों को कुछ पैसे देकर उन्‍हें बाजार भेज दिया, जब वह अपने छह साल के बेटे के साथ घर पर अकेला था तो उसने कथित तौर पर बच्चे का गला काट दिया. 

पत्‍नी ने मचाया शोर

अरविंद की पत्नी घर पहुंची तो उसने शोर मचाया. इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे. इस घटना से इलाके में सदमे और दहशत का माहौल फैल गया. बाद में पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने अपने घर के दवाजे पर पुलिस का इंतजार कर रहे अरविंद को मुख्य संदिग्ध के रूप में हिरासत में लिया. 

Advertisement

गोपालगंज जिले के हथुआ रेंज के एसडीपीओ आनंद मोहन ने कहा, “हमने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. प्रारंभिक जांच में इस घटना का संभावित कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. विदेश से लौटने के बाद से ही अरविंद के अपनी पत्नी के साथ रिश्ते तनावपूर्ण हैं."

Advertisement

आरोपी ने कबूला जुर्म: पुलिस 

उन्‍होंने बताया कि आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है. साथ ही कहा कि आरोपी को इस घटना पर कोई अफसोस नहीं है. 

Advertisement

भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत हत्या की एफआईआर भोरे पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है और आगे की जांच की जा रही है. 

Advertisement

उन्‍होंने कहा, “छह साल के बच्चे की हत्या के वास्तविक कारण का आरोपी ने अब तक खुलासा नहीं किया है. हमने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी के कब्जे से अपराध में इस्तेमाल एक चाकू भी जब्त कर लिया गया है.” 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Elon musk का Mars पर इंसानी बस्तियां बसाने का सपना कब तक होगा पूरा? | Mars Colonization | Space
Topics mentioned in this article