Bihar Vaccination Fraud : बिहार (Bihar) के अरवल जिले के कारपी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आई है. जहां कोविड-19 (Covid-19) के जांच और वैक्सीनेशन के नाम पर कई बड़े राजनीतिक नेता एवं फिल्म एक्टर के नाम पर एंट्री की गई है. वैक्सीन लेने वाले के नामों की एंट्री में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ,अमित शाह (Amit Shah) , सोनिया गांधी जैसे कई राजनीति से जुड़े लोग भी हैं. यही नहीं, फिल्म कलाकारों, जैसे प्रियंका चोपड़ा आदि के नाम पर भी वैक्सीनेशन के पोर्टल पर एंट्री है.
वैक्सीनेशन एवं रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से जांच के नाम पर फर्जी तरीके से दर्जनों लोगों का नाम फर्जी तरीके से जोड़कर डाटा एंट्री की गई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. हालांकि इस मामले में विभाग के अधिकारी सीधे तौर पर कुछ बोलने से परहेज कर रहे है.
यह मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. कारपी कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर को वैक्सीनेशन पोर्टल पर अपलोड करने के बाद जब यह जानकारी सामने आई तो उसके बाद दो कंप्यूटर ऑपरेटरों को निलंबित कर दिया गया है.
गौरतलब है कि इससे पहले भी राज्य में कोरोना टीकाकरण अभियान के दौरान लापरवाही का मामला सामने आया था जब जून माह में छपरा में टीकाकरण कराने आये युवक को एएनएम ने बिना वैक्सीन लोड किये इंजेक्शन दे दिया था. युवक खुश होकर अपने घर लौटा था , लेकिन जब उसके मित्र द्वारा बनाये गए वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने के लिए देखा तो उसके होश उड़ गए क्योकि एएनएम की कारगुजारी वीडियो में साफ साफ दिखाई दे रही थी. यह मामला छपरा शहर के वार्ड नम्बर एक के एक सेंटर का था.