2020 में बस एक कसर रह गई, इस बार वो भी पूरी करनी है... बिहार के लिए अमित शाह का क्या इशारा

Bihar Assembly Elections 2025: अररिया जिले के फारबिसगंज में आयोजित अमित शाह की बैठक में कोशी, पूर्णिया और भागलपुर क्षेत्र के मंडल स्तर तक के बीजेपी नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. जिन्हें अमित शाह ने बिहार चुनाव को लेकर जरूरी बातें कहीं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बिहार में जनसभा को संबोधित करते अमित शाह.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गृह मंत्री अमित शाह ने फारबिसगंज में BJP कार्यकर्ताओं से कहा कि कोसी-सीमांचल को घुसपैठ से मुक्त करना है.
  • अमित शाह ने 2020 के विधानसभा चुनाव में किशनगंज को छोड़कर सभी जिलों में नंबर वन होने का दावा किया.
  • उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह चुनाव बिहार से घुसपैठियों को खदेड़ने का है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
फारबिसगंज (अररिया):

Amit Shah Meeting in Forbesganj: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की सियासी सरगर्मियां परवान पर है. बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार दो दिन से बिहार में बैठक कर रहे हैं. शनिवार को अमित शाह सीमांचल में थे. जहां कोसी, सीमांचल और अंग क्षेत्र के कई जिलों से आए बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कई बड़ी बातें कही. दरअसल शनिवार को अररिया के फारबिसगंज में अमित शाह की बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ एक बड़ी बैठक हुई. इस बैठक में कोशी, पूर्णिया और भागलपुर क्षेत्र के मंडल स्तर के भाजपा नेता मौजूद थे.

कोसी-सीमांचल को घुसपैठ से मुक्त कराना हैः अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि कोसी सीमांचल को घुसपैठ से मुक्त करना है. बिहार में एनडीए सरकार बनाना है. जब चुनाव के नज़ारे बनते है, तब सभी राजनीतिक दल सभा करते हैं. लेकिन बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन करती है. हमारी पार्टी को कार्यकर्ता ही जितवाते है. हमारी पार्टी के कार्यकर्ता ही हमारी मजबूती है.

2020 में एक कसर रह गई थी, इस बार वो भी पूरा करेंगेः अमित शाह

अमित शाह ने आगे कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में किशनगंज को छोड़ के हम सभी जिलों में नंबर वन पर रहे थे. बस एक कसर छूट गई थी, लेकिन इस बार किशनगंज में ही हम जीतेंगे. गृह मंत्री ने आगे कहा कि इस बार कांग्रेस के लिए यह चुनाव पूरे बिहार से घुसपैठियों को खदेड़ने का चुनाव है. मैं वादा करता हूँ इस बार एनडीए की सरकार बनवाए, हम बिहार से घुसपैठियों को निकाल फेकेंगे.

बिहार के लोग इस बार चार दिवाली मनाएंगेः अमित शाह

अमित शाह ने आगे कहा कि इस बार बिहार के लोग चार दिवाली मनाएंगे. पहली दीवाली जब राम अयोध्या आए, दूसरी दिवाली जब मोदी जी ने बिहार की 10 हजार के महिलाओं के बैंक में पैसे डाले, तीसरी दिवाली जीएसटी रिफार्म और चौथी दीवाली 160 से ज़्यादा सीट जीत कर एनडीए की सरकार बनाना होगा.

लालू एंड कंपनी ने बिहार को लूटा हैः अमित शाह

विपक्ष पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा कि लालू एंड कंपनी ने बिहार को लूटा है. कांग्रेस ने 12 लाख करोड़ के घोटाए किए. अब बिहार में प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है. यह चुनाव लालू राज फिर से ना आए और जंगल राज फिर से ना आए उसके लिए चुनाव है. 160 सीट बीजेपी को जिताना है.

Advertisement

अमित शाह ने राहुल गांधी की यात्रा घुसपैठियों से जोड़ा

राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा पर अमित शाह ने कहा कि अभी राहुल बाबा आए थे, यात्रा भी निकले थे, आपको मालूम है यात्रा क्यों निकले थे? यात्रा इसलिए निकले थे क्योंकि चुनाव आयोग बिहार से घुसपैठियों को बाहर निकाल रहा है. लेकिन यह लोग चाहते हैं कि इनको मत का अधिकार मिले. आप लोगों का वोट कटा क्या?? राहुल बाबा कान खोल के सुन लो कहीं पर भी यात्रा निकल लो हम देश से घुसपैठियों को निकल फेंकेंगे.

बिहार में 6 एयरपोर्ट और खुलेंगे, बाढ़ नहीं आएगीः अमित शाह

मोदी जी ने पूर्णिया को एयरपोर्ट का वादा किया, जो दिया. आज शाम को मैं इसी एयरपोर्ट से दिल्ली जा रहा हूं. अब बिहार में और भी एयरपोर्ट जल्दी चालू होगा. इसके अलावा और 6 एयरपोर्ट जल्द चालू होगा. मोदी जी ने कोसी लिंक परियोजना मोदी जी ने घोषणा की है, अब बाढ़ नहीं आएगा, खेतों में पानी आएगा.

Advertisement

सीतामढ़ी में सीता माता का मंदिर बनायाः अमित शाह

मोदी जी ने बिहार की महिलाओं को 10 हज़ार रुपए उनके बैंक खाते में दिया. हमारी बिहार की सरकार ने वृद्धा का पेंशन 400 से 1100 कर दिया है. सीतामढ़ी में सीता माता का मंदिर बनाया. राहुल गांधी आज बीजेपी का मज़ाक़ उड़ाते है. अयोध्या में मंदिर में ताला लगाया था. मोदी जी ने रामलला को टेंट से निकाला. हर गरीब के घर में 125 यूनिट बिजली मुफ्त हुई.

'दोनों साहबजादे से पूछना- इनकी सरकार ने क्या किया'

अमित शाह ने तेजस्वी-राहुल पर हमला करते हुए कहा कि यह दोनों साहबज़ादे जब आए, एक सोनिया के लाल और दूसरे लालू के लाल तब इनसे पूछना इनकी सरकार ने बिहार के लिए क्या किया? धारा 370 मोदी जी ने समाप्त कर दिया. पहलगाम का हमला किया तो पाकिस्तान के घर में घुसकर ऑपरेशन सिंदूर किया. मोदी जी ने देश को सुरक्षित किया.

Advertisement

अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर फारबिसगंज सहित पूरे अररिया में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी. इससे पहले शुक्रवार को अमित शाह ने पटना में बड़ी बैठक कर भाजपा नेताओं को जीत का मंत्र दिया है.

यह भी पढ़ें - कौन क्या है, यह भूल जाइए... बिहार चुनाव के लिए अमित शाह ने BJP नेताओं को दिया जीत का मंत्र

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence: बरेली हिंसा पर Maulana Tauqeer Raza को CM Yogi की चेतावनी | Dekh Raha Hai India