कांटी सीट: पूर्व मंत्री और JDU उम्मीदवार अजीत कुमार ने पलटी बाजी, RJD विधायक को 25795 वोटों से हराया

कांटी विधानसभा का चुनावी इतिहास काफी दिलचस्प रहा है. 2020 के विधानसभा चुनाव में, राजद उम्मीदवार इसराइल मंसूरी ने 64,458 वोट हासिल कर जदयू के मो. जमाल (25,891 वोट) को 38,567 वोटों के बड़े अंतर से हराया था

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पूर्व मंत्री और जेडीयू के अजीत कुमार ने कांटी विधानसभा सीट पर राजद के इसराइल मंसूरी को बड़ी मतों से हराया है
  • अजीत कुमार ने इस बार 25795 वोटों के अंतर से जीत हासिल की, जबकि पिछले चुनाव में वे निर्दलीय थे
  • कांटी विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख समस्याएं थर्मल पावर प्लांट की राख और ग्रामीण सड़कों का निर्माण हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

पूर्व मंत्री और जेडीयू उम्मीदवार अजीत कुमार ने इस बार राजद विधायक इसराइल मंसूरी से कांटी विधानसभा सीट छीन ली है. अजीत कुमार पिछली बार टिकट नहीं मिलने के कारण निर्दलीय लड़े थे. उन्होंने इस बार इसराइल मंसूरी को 25795 वोटों से हराया. वहीं जन सुराज के सुदर्शन मिश्रा 4251 वोट हासिल कर तीसरे नंबर पर रहे.

कांटी विधानसभा का चुनावी इतिहास काफी दिलचस्प रहा है. 2020 के विधानसभा चुनाव में, राजद उम्मीदवार इसराइल मंसूरी ने 64,458 वोट हासिल कर जदयू के मो. जमाल (25,891 वोट) को 38,567 वोटों के बड़े अंतर से हराया था. इस चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार और पूर्व मंत्री अजीत कुमार को भी 54,144 वोट मिले थे. इससे पहले, 2015 के चुनाव में, निर्दलीय उम्मीदवार अशोक कुमार चौधरी ने 58,111 वोट पाकर हम पार्टी के अजीत कुमार (48,836 वोट) को 9,275 वोटों के अंतर से हराया था.

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की कांटी विधानसभा (क्रम संख्या 95) राजनीतिक और औद्योगिक, दोनों दृष्टियों से महत्वपूर्ण है. इस क्षेत्र की प्रमुख पहचान कांटी थर्मल पावर प्लांट और छिन्मस्तिका मंदिर है. स्थानीय जनता की मुख्य समस्या और मांग थर्मल पावर प्लांट से निकलने वाली राख (छाई) से निजात पाना और ग्रामीण सड़कों का निर्माण कराना है. यहां यादव, कुर्मी, राजपूत और कोइरी वोटरों की अच्छी खासी संख्या है, जबकि भूमिहार, मुस्लिम और पासवान मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं.

जिले की बात करें तो 2020 में मुजफ्फरपुर जिले की सीटवार स्थिति मिली-जुली थी. कांटी के अलावा, गायघाट, मीनापुर और बोचहा सीटों पर राजद का कब्जा था. वहीं सकरा विधानसभा में जदयू का वर्चस्व रहता है, जबकि कुढ़नी, औराई, बरूराज, साहेबगंज और पारू सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी. मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस का प्रतिनिधित्व था.

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti: मोदी-पुतिन से डरे Trump? Putin India Visit | Mic On Hai | India Russia Relations