Bihar Elections 2025: नीतीश कुमार के गढ़ हरनौत में JDU की बड़ी जीत, इतना रहा वोटों का अंतर

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में हरनौत की सीट पर एक बार फि जेडीयू ने भारी अंतर से जीत दर्ज कर ली है. यहां से हरि नारायण सिंह को टिकट दिया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हरनौत सीट पर चुनाव नतीजे

Bihar Elections Result: बिहार की हरनौत सीट पर इस बार भी जेडीयू का कब्जा रहा. हरनौत नालंदा जिले और लोकसभा क्षेत्र में आने वाला एक विधानसभा क्षेत्र है, जिसे अपने भौगोलिक महत्व के लिए जाना जाता है. राजधानी पटना से महज 55 किमी दूर इस क्षेत्र की अपनी विशेषताएं हैं. पंचाने नदी के किनारे बसे इस क्षेत्र की जमीन काफी उपजाऊ मानी जाती है, यही वजह है कि यहां ज्यादातर लोग आज भी खेती करते हैं. इस विधानसभा सीट पर पहले चरण में यानी 6 नवंबर को मतदान हुआ था. 

48 हजार से ज्यादा वोटों से जीत

हरनौत सीट पर JD(U) के हरि नारायण सिंह ने कांग्रेस के अरुण कुमार को 48335 वोटों से हराया है. यानी इस बार भी जेडीयू ने इस सीट पर बड़े मार्जिन से जीत दर्ज की है. 

नीतीश का गढ़ है हरनौत

बिहार की हरनौत सीट पर नीतीश कुमार की जेडीयू का दबदबा रहा है, ये नीतीश कुमार की ही सीट है. 1977  और 1980 के चुनाव को छोड़ दें तो पिछले आठ विधानसभा चुनावों से इस सीट पर नीतीश कुमार की पार्टी की ही जीत हुई है. 2020 के विधानसभा चुनाव में हरनौत सीट पर JD(U) के हरि नारायण सिंह ने 65001 वोट हासिल कर जीत हासिल की थी, उन्होंने LJP की ममता देवी को हराया था. तीसरे नंबर पर कांग्रेस रही थी. इसीलिए इसे नीतीश का गढ़ माना जाता है. यहां से निर्दलीय उम्मीदवारों के अलावा आज तक किसी दूसरे दल ने चुनाव नहीं जीता है. 

बिहार चुनाव: मांझी में माकपा को मिली थी पहली जीत, राजपूतों के गढ़ में इस बार कौन मारेगा बाजी 

क्या है वोटों का समीकरण?

वोट समीकरण की बात करें तो इस सीट पर 24.15% अनुसूचित जाति के वोटर हैं, जबकि मुस्लिम मतदाओं की संख्या महज 0.5 प्रतिशत के करीब है. यानी इस विधानसभा सीट पर मुस्लिम वोट बैंक ना के बराबर है. यहां लगभग सभी वोटर ग्रामीण इलाकों से आते हैं. 

ये उम्मीदवार थे मैदान में

हरनौत से नीतीश की जेडीयू ने अपने पुराने नेता और सिटिंग विधायक हरि नारायण सिंह को ही उम्मीदवार बनाया था. वहीं प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने यहां से पासवान समाज से कमलेश पासवान को उम्मीदवार बनाया. कमलेश पासवान हरनौत से तीन बार के जिला परिषद रह चुके हैं. कांग्रेस ने इस सीट से अरुण कुमार बिंद को मैदान में उतारा. हालांकि जेडीयू के सामने हर कोई फीका रह गया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaish की महिला विंग पर बड़ा खुलासा, 5 हजार जिहादियों की भर्ती हुई पूरी | Breaking News