बिहार चुनाव के लिए जन सुराज की दूसरी लिस्ट, 5 प्वाइंट में समझिए पीके का पूरा प्लान

जन सुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 65 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, उसमें फिलहाल प्रशांत किशोर का नाम शामिल नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कुल 116 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं
  • दूसरी लिस्ट में 18 अनुसूचित जाति और एक अनुसूचित जनजाति के साथ 46 सामान्य वर्ग के उम्मीदवार शामिल हैं
  • पार्टी ने जाति और धर्म से ऊपर उठकर समावेशी प्रतिनिधित्व को प्राथमिकता देते हुए संतुलित उम्मीदवार चयन किया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

राजनीति की बिसात पर पहली सियासी चाल का अपना महत्व होता है. प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाली जनसुराज ने भी एनडीए और महागठबंधन के इतर ताबड़तोड़ सीटों का ऐलान कर रही है. पीके बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार जातीय समीकरण का पूरा ख्याल रख रहे हैं. पिछड़ा, अति पिछड़ा, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यकों को बड़ी संख्या में टिकट देकर पीके सत्तारूढ़ दल के साथ-साथ विपक्षी महागठबंधन खेमे की भी मुश्किल बढ़ा रहे हैं. जनसुराज ने उम्मीदवारों की दो लिस्ट में कुल 116 कैंडिडेट की सूची जारी कर चुका है. पार्टी ने इसबार नया प्रयोग करते हुए सामान्य सीट पर भी एससी कैंडिडेट को उतारा है. पार्टी ने ये प्रयोग कहीं और नहीं बल्कि सीएम नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र हरनौत में किया है. यहां से जनसुराज ने कमलेश पासवान को मैदान में उतारा है. 

सामान्य सीट पर एससी कैंडिडेट से बड़ा संदेश 

प्रशांत किशोर ने दूसरी लिस्ट जारी करते हुए आज कहा कि सामान्य वर्ग के सीटों पर योग्य अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों की भागीदारी के अपने वादे के तहत हरनौत विधानसभा सीट से एससी के कैंडिडेट कमलेश पासवान की घोषणा की जा रही है. इस सामान्य सीट पर पासवान समाज के लिए तीन बार के जिला पार्षद को कैंडिडेट बना रही है. दरअसल, पीके ने ये प्रयोग कर एक बड़ा संदेश देने की कोशिश की है. पीके ने ये साफ कर दिया है कि अगर कैंडिडेट योग्य हो तो वो सुरक्षित सीटों की जो दीवार है उसे भी तोड़ सकते हैं. पीके के इस कदम का दबाव तो निश्चित तौर पर एनडीए और महागठबंधन के दलों पर भी होगा. 

PK की दूसरी लिस्ट का गणित

चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर की रणनीति इस बार केवल जाति या धर्म पर आधारित नहीं है. वो हर प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये दावा करते हैं कि वो राजनीति को साफ-सुथरा करने की कोशिश कर रहे हैं. PK का यह फॉर्मूला बिहार की पारंपरिक राजनीति को चुनौती देने वाला लग रहा है. प्रशांत किशोर ने जो दो लिस्ट जारी की है उससे साफ पता चल रहा है कि वो बड़ी ही राजनीतिक चतुराई के जरिए जेडीयू, बीजेपी, आरजेडी और कांग्रेस को निशाने पर रखा है. 

चिराग को चुनौती दे रहे हैं प्रशांत 

प्रशांत किशोर की लिस्ट की एक खास बात ये है कि वे अपने कैंडिडेट लिस्ट में पासवान बिरादरी के लोगों को भी भरपूर टिकट दे रहे हैं. माना जा रहा है कि उनके निशाने पर चिराग पासवान भी हैं. इस बार प्रशांत ने पूरी तैयारी के साथ उम्मीदवारों का चयन किया है. दरअसल, पीके की मंशा सभी बिरादरी के वोटों का गुलदस्ता बनाने का है. कुछ दिन पहले तक चिराग और प्रशांत एक दूसरे की तारीफ कर रहे थे. लेकिन राजनीति के दांव पेच में माहिर हो चुके प्रशांत ने नया दांव चलकर सभी को चौंका भी रहे हैं.

ये भी पढ़ें : प्रशांत किशोर ने 65 और सीटों पर खोले अपने पत्ते, जानें किसे कहां से टिकट, देखें पूरी लिस्ट

मुस्लिम उम्मीदवारों को भी भरपूर तवज्जो

जनसुराज की दूसरी सूची में मुस्लिम समुदाय से 4 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. जिससे ये साफ पता चलता है कि PK मुस्लिम वोट बैंक को साधने की कोशिश कर रहे हैं, खासकर उन इलाकों में जहां मुस्लिम आबादी निर्णायक भूमिका निभाती है. जनसुराज की यह रणनीति RJD और AIMIM जैसी पार्टियों को सीधी चुनौती देती है. इसके अलावा मुस्लिमों का बड़ा तबका नीतीश का भी वोटर है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : चिराग को बढ़ाया, कुशवाहा, मांझी को मनाया, बिहार में BJP का '-9' वाला गेमप्लान क्या है?

जातीय समीकरण का बारीक संतुलन

दूसरी सूची में भी जातीय संतुलन को पूरी तरह से साधने की कोशिश की गई है. यादव, कुर्मी, पासवान, मुस्लिम, ब्राह्मण और भूमिहार जैसे प्रमुख जातियों से उम्मीदवारों को शामिल कर PK ने यह दिखाया है कि उनकी पार्टी किसी एक जाति पर निर्भर नहीं है, बल्कि एक समावेशी राजनीति की ओर बढ़ रही है. अब उनका ये संदेश किस तरह से चुनाव में असर दिखाएगा ये देखने वाली बात होगी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
IRCTC Scam: 'Tejashwi Yadav पर 420 के आरोप तय! लालू परिवार की संपत्ति का राज खुला': BJP | bihar poll