- बिहार विधानसभा चुनाव में कुल 243 सीटों के लिए दो चरणों में लगभग 67 प्रतिशत मतदान हुआ था
- मतगणना 38 जिलों के 46 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे से शुरू की जाएगी
- चुनाव आयोग ने 4372 काउंटिंग टेबल लगाए हैं और 18000 से अधिक एजेंट मतगणना की निगरानी करेंगे
Bihar Election Results Latest Updates: बिहार विधानसभा चुनाव में महीने भर चले धुआंधार चुनाव प्रचार के बाद आज नतीजों का दिन है. राज्य के 38 जिलों के 46 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो गई है. एग्जिट पोल की बात करें तो करीबन सभी ने फिर से नीतीश कुमार की सरकार की वापसी का संकेत दिया है, हालांकि राजद नेता तेजस्वी यादव का दावा है कि महागठबंधन सत्ता में आएगा. बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में बंपर वोटिंग हुई थी. विधानसभा चुनाव में 67 फीसदी का रिकॉर्ड मतदान हुआ है.
Update@ 9:50 AM: पहले राउंड में सम्राट चौधरी काफी आगे
बिहार के निवर्तमान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मुंगेर जिले की तारापुर विधानसभा सीट पर काफी आगे चल रहे हैं. सुबह 9:50 तक सामने आए रुझानों में बीजेपी 4529 वोटों से आगे चल रही है. बताया जा रहा है कि ये आंकड़े पहले राउंड की गिनती तक के हैं.
Update@ 9:25 AM: फूल के कुप्पा हुए NDA कार्यकर्ता
सुबह 9:20 बजे तक सामने आए शुरुआती रुझानों में एनडीए बहुमत के आंकड़े के पार चली गई है. अब तक एनडीए को 139 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. वहीं 74 सीटों पर महागठबंधन आगे चल रहा है. बिहार के कुछ जिलों से एनडीए कार्यकर्ताओं की खुशी मनाते तस्वीरें भी सामने आने लगी हैं. कार्यकर्ता रुझानों में बढ़त से फूले नहीं समा रहे हैं.
Update@ 9:15 AM: मनेर में वायरल ऑडियो वाले भाई बीरेंद्र आगे
पटना की 14 विधानसभा सीटों पर सुबह 9:15 बजे तक एनडीए की स्थिति मजबूत दिख रही है, जबकि मनेर, बिक्रम और पालीगंज में क्रमश: राजद, कांग्रेस और भाकपा-माले बढ़त बनाए हुए है. मनेर में मौजूदा विधायक भाई बीरेंद्र का नाम तो आपने सुना ही होगा. पिछले दिनों एक पंचायत सचिव के साथ उनकी बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने सरकारी कर्मी को हड़काने की कोशिश की थी, लेकिन सामने वाला भी टक्कर का निकला.
बहरहाल, यहां देखें पटना की सभी सीटों के लाइव रुझान














