- बिहार विधानसभा चुनाव में कुल 243 सीटों के लिए दो चरणों में लगभग 67 प्रतिशत मतदान हुआ था
- मतगणना 38 जिलों के 46 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे से शुरू की जाएगी
- चुनाव आयोग ने 4372 काउंटिंग टेबल लगाए हैं और 18000 से अधिक एजेंट मतगणना की निगरानी करेंगे
Bihar Election Results Latest Updates: बिहार विधानसभा चुनाव में महीने भर चले धुआंधार चुनाव प्रचार और मतदान के बाद शुक्रवार को नतीजोंi का दिन था. राज्य के 38 जिलों के 46 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच 8 बजे से काउंटिंग शुरू हुई. जैसे-जैसे दिन चढ़ा एनडीए में खुशी की लहर तो महागठबंधन में निराशा बढ़ती चली गई. इस चुनाव में एनडीए ने 200 से ज्यादा सीटें जीतकर बड़ी जीत दर्ज की है. वहीं महागठबंधन 30 के अंदर सिमट गया है.
बिहार चुनाव में भाजपा ने 89 और जेडीयू ने 85 सीटें जीती हैं. साथ ही एनडीए गठबंधन में शामिल अन्य पार्टियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं महागठबंधन को निराशा झेलनी पड़ी है. इस चुनाव में राजद के खाते में 25 और कांग्रेस के खाते में सिर्फ 6 सीटें आई हैं.
Update@ 3:40 PM: राजद का MY किला ध्वस्त
बिहार चुनाव 2025 में NDA ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. शाम 3:40 बजे तक एनडीए 206 सीटों पर आगे चल रहा है. इस जीत में बीजेपी 94 और जेडीयू 83 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. RJD के लिए यह चुनाव निराशाजनक रहा, क्योंकि उसका पारंपरिक 'MY (मुस्लिम-यादव) किला' ध्वस्त हो गया. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
Update@ 3:00 PM: सीमांचल में मुस्लिमों ने क्यों दिया NDA का साथ
Update@ 9:00 AM: सम्राट और मैथिली चल रहीं आगे
सुबह 9 बजे तक सामने आए रुझानों में सम्राट चौधरी, तारापुर विधानसभा पर आगे चल रहे हैं. वहीं अलीनगर सीट पर मैथिली ठाकुर भी आगे चल रही हैं. महुआ में तेजप्रताप यादव कभी आगे, कभी पीछे हो जा रहे हैं. यहां पर निवर्तमान विधायक मुकेश रोशन हैं, जो तेजस्वी के चहेते बताए जाते हैं.
नीचे देखें- दिग्गजों की सीटों का हाल














