Bihar Election Result 2025: मुस्लिम बाहुल्य सीमांचल में महागठबंधन आगे, NDA को सिर्फ 2 सीटों पर बढ़त

Seemanchal Election Result 2025: बिहार चुनाव के नतीजों में सीमांचल की 24 सीटें तय करेंगी सियासत का रुख. मुस्लिम बहुल इलाकों में एआईएमआईएम, एनडीए और महागठबंधन के बीच तगड़ी जंग है, जनसुराज ने भी कुछ सीटों पर माहौल गर्माया है. यहां हम आपको बताएंगे हर सीटों का परिणाम.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Seemanchal Result
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार विधानसभा चुनाव में सीमांचल की 24 सीटों पर मतगणना प्रारंभ होने वाली है, कुछ देर में रूझान आने लगेंगे
  • अररिया, किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया जिलों की सीटों पर त्रिकोणीय और चौकोणीय मुकाबले की संभावना है
  • एनडीए PM मोदी के विकास एजेंडे पर चुनाव लड़ रहा है, जबकि महागठबंधन ने रोजगार और महंगाई जैसे मुद्दे उठाए हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

Bihar Seemanchal Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतों की की गिनती शुरू हो गई है. सबकी नजरें सीमांचल की 24 सीटों पर टिकी हैं. अभी तक 5 सीटों के रुझान पता चले हैं, इसमें महागठबंधन तीन सीटों पर और एनडीए दो सीटों पर आगे चल रहा है.अररिया, किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया जैसे जिलों की ये सीटें हमेशा से सियासी रूप से बेहद अहम मानी जाती हैं. मुस्लिम बहुल इलाकों में इस बार मुकाबला त्रिकोणीय ही नहीं, बल्कि कई जगह चौकोणीय भी है. एनडीए जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे और विकास के एजेंडे पर मैदान में है, वहीं महागठबंधन ने रोजगार, शिक्षा और महंगाई के मुद्दे उठाए हैं. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी सीमांचल में अपनी पकड़ बनाए रखने की कोशिश कर रही है. पिछली बार जिन इलाकों में एआईएमआईएम ने शानदार प्रदर्शन किया था, वहां इस बार एनडीए और आरजेडी ने पूरी ताकत झोंकी थी.

जनसुराज के उम्मीदवार भी कुछ सीटों पर साइलेंट फैक्टर बनकर उभर रहे हैं. अररिया, बहादुरगंज और अमौर जैसी सीटों पर वोटों की गिनती बेहद रोमांचक है, जहां हर राउंड के बाद बढ़त बदलती जा रही है.

सीट का नामआगेपीछे
किशनगंज
ठाकुरगंज
बहादुरगंज
कोचाधामन
कटिहार
बरारी
 कोरहा (अनुसूचित जाति)
कदवा
बलरामपुर
प्राणपुर
 मनिहारी (अनुसूचित जनजाति)
नरपतगंज
रानीगंज (अनुसूचित जाति)
फारबिसगंज
अररिया
जोकीहाट
सिकटी
बायसी
अमौर
कसबा
बनमनखी (अनुसूचित जाति)
 रूपौली
धमदाहा
पूर्णिया

Featured Video Of The Day
Bihar Election Result 2025: इस बार किसकी सरकार? समर्थक कर रहे पूजा, क्या होगा जनता का फैसला?