मोकामा सीट पर गजब का रोमांच.. अनंत ने फिर बनाई बढ़त.. समर्थकों के लिए 2 लाख रसगुल्ला तैयार

अनंत के घर पर समर्थकों के खाने-पीने का इंतजाम चल रहा है. 2 लाख रसगुल्ले बनकर तैयार हैं. विधानसभा सीट के ताजा रुझानों में मोकामा सीट से अनंत सिंह आगे चल रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अनंत के समर्थक इतने उत्साहित हैं कि उनको छोटे सरकार की जीत का पूरा भरोसा है.
पटना:

बिहार विधानसभा चुनाव में सबकी नजरें मोकामा सीट पर है. इस सीट से जेडीयू के बाहुबली अनंत सिंह का मुकाबला बाहुबली सूरजनभान सिंह की पत्नी वीणा देवी से है. अनंत इस सीट पर जीत को लेकर इतने आश्वस्त हैं कि उनके पटना के घर पर जीत के जश्न की तैयारी दो दिन पहले ही चल रही थी. अनंत के घर पर समर्थकों के खाने-पीने का इंतजाम चल रहा है. 2 लाख रसगुल्ले बनकर तैयार हैं. बात दें कि विधानसभा सीट के ताजा रुझानों में मोकामा सीट से अनंत सिंह आगे चल रहे हैं.

जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह के समर्थक बिट्टू सिंह ने कहा, "जो भी समर्थक और शुभचिंतक जश्न मनाने आएंगे, उनके लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है. भोजन बनाने की यह परंपरा 2005 से लगातार जारी है, जब भी अनंत सिंह चुनाव लड़ते हैं. हम पहले से ही जानते हैं कि परिणाम मोकामा अनंत सिंह का है..."

अनंत के समर्थक इतने उत्साहित हैं कि उनको छोटे सरकार की जीत का पूरा भरोसा है.

Featured Video Of The Day
Indigo Flights Cancelled: Airports पर लगी भीड़, आखिर इंडिगो कहां फंसा? | DGCA | Indigo Crew Shortage
Topics mentioned in this article