25 minutes ago
पटना:

बिहार विधानसभा की 122 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. शुरुआती 2 घंटों में मतदाताओं में काफी उत्‍साह देखने को मिल रहा है. सुबह 9 बजे तक 122 सीटों पर कुल 14.55 प्रतिशत वोटिंग हुई है. बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए आज 3.70 करोड़ मतदाता 122 सीटों पर 1,302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं. वोटिंग के दौरान नवादा विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत सामने आई है. दूसरे चरण के मतदान के लिए पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए चार लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. राज्य में दूसरे चरण के तहत 122 विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए कुल 45,399 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 40,073 ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं. राज्य पुलिस सूत्रों के अनुसार, लगभग 8,491 मतदान केंद्रों (पीएसएल) को संवेदनशील के तौर पर चिह्नित किया गया है.
इस चरण में नीतीश कुमार मंत्रिमंडल के आधा दर्जन से अधिक मंत्री भी शामिल हैं. दूसरे चरण में जिन जिलों में मतदान होना है, उनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज शामिल हैं, ये सभी नेपाल की सीमा से सटे हुए जिले हैं.

Bihar Election LIVE Updates...

Nov 11, 2025 09:42 (IST)

122 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 14.55 प्रतिशत वोटिंग

बिहार विधानसभा की 122 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. शुरुआती 2 घंटों में मतदाताओं में काफी उत्‍साह देखने को मिल रहा है. सुबह 9 बजे तक 122 सीटों पर कुल 14.55 प्रतिशत वोटिंग हुई है. गया जिले में सबसे ज्‍यादा 15.97 प्रतिशत वोट पड़े हैं.

Nov 11, 2025 09:22 (IST)

इंडिया-नेपाल बॉर्डर से सटे पोलिंग बूथों पर कैसी हो रही वोटिंग

इंडिया-नेपाल बॉर्डर से सटे वाल्मीकि नगर विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से ही लोग मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. युवा, महिलाएं और बुजुर्ग, सभी में वोटिंग को लेकर गज़ब का जोश नजर आ रहा है. पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में खासा उत्साह और खुशी की लहर देखने को मिल रही है.

Nov 11, 2025 09:07 (IST)

मतदाताओं पर किया जा रहा लाठीचार्ज... पप्‍पू यादव का बड़ा आरोप

बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्‍पू यादव ने कहा, 'पोलिंग बूथ संख्या 49 और 45 पर लोगों को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. मतदाताओं पर लाठीचार्ज किया जा रहा है. मैंने डीएम से बात की है. अभी जो हालात हैं, वो गलत हैं. लोकतंत्र की स्वस्थ परंपराओं को बनाए रखें. मुझे बस इतना पता है कि सीमांचल और कोसी जिसके साथ खड़े होंगे, वही सरकार बनाएगा."

Nov 11, 2025 09:01 (IST)

शादी के बाद पहली बार यहां वोट डाल रही- शाहनवाज हुसैन की पत्नी रेणु

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन की पत्नी रेणु हुसैन ने कहा, "मैं शादी के बाद पहली बार यहां वोट डाल रही हूं. मुझे बेहद खुशी है कि बिहार के लोग विकास के लिए वोट कर रहे हैं. 30 साल पहले के सुपौल, जब मैं शादी के बाद पहली बार यहां आई थी, और आज के सुपौल में बहुत अंतर है. मुझे खुशी है कि मैं आज यहां वोट डाल रही हूं. मुझे गर्व महसूस हो रहा है."

Nov 11, 2025 08:52 (IST)

जमुई विधानसभा क्षेत्र के गुगुलडीह बूथ पर वोटर्स की भीड़

जमुई विधानसभा क्षेत्र के बरहट प्रखंड अंतर्गत गुगुलडीह मतदान केंद्र संख्या 300 और 301 पर सबसे अधिक मतदाताओं की भीड़ देखी जा रही है. खासकर सुबह से ही महिला मतदाताओं की लाइन देखने को मिली. हालांकि, पुरुष मतदाताओं की भी संख्या काफी देखने को मिल रही है. बता दें कि जिला प्रशासन के द्वारा लगातार मतदान को लेकर जिले के विभिन्न इलाकों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया था. इसका असर देखने को मिल रहा है. वहीं, सभी बूथों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है और नक्सल प्रभावित इलाके में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद देखने को मिला.

Nov 11, 2025 08:06 (IST)

मोतिहारी के एक मतदान केंद्र में मतदान के लिए पहुंच लोग

Advertisement
Nov 11, 2025 07:55 (IST)

बस एक मौका चाहती हूं: काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार ज्योति सिंह

काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार ज्योति सिंह ने कहा, "जनता से मैं बस इतना ही कहूंगी बहुत जगहों पर मैं नहीं पहुंच पाई उसके लिए मैं माफी मांगती हूं. आगे भी मुझे एक सेवा का मौका दें. बस एक मौका चाहती हूं. जनता का जिस हिसाब से प्यार मिला और जिस तरह से समर्थन मैंने देखा उस हिसाब से लोगों ने पहले ही अंदाजा लगा लिया है कि मैं जीत रही हूं. लोग भी आकर बोल रहे हैं। परिणाम 14 नवंबर को पता चलेगा."

Nov 11, 2025 07:49 (IST)

औरंगाबाद विधानसभा के बूथ संख्या 54 पर मतदान का बहिष्कार

औरंगाबाद विधानसभा के बूथ संख्या 54 पर मतदान का बहिष्कार किया जा रहा है, यहां ग्रामीण मतदाता वोट नहीं डाल रहे हैं. लोगों ने बताया कि चार महीने पहले ही जिले के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दिया गया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इस बूथ पर 353 वोट हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क नहीं बनाई गई है, जिसके कारण मतदान का बहिष्कार किया गया है. 

Advertisement
Nov 11, 2025 07:44 (IST)

नवादा के बूथ संख्या 392 पर ईवीएम में गड़बड़ी

नवादा के बूथ संख्या 392 पर ईवीएम में गड़बड़ी की जानकारी आ रही है. बताया जा रहा है कि पोलिंग बूथ के बाहर वोटरों की लंबी लाइन लगी हुई है, लेकिन EVM में गड़बड़ी के कारण आधे घंटे बाद भी वोटिंग शुरू नहीं हो पाई है. 

Nov 11, 2025 07:40 (IST)

बढ़-चढ़कर भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं : PM मोदी

Advertisement
Nov 11, 2025 06:59 (IST)

Bihar Election LIVE: 122 सीटों पर वोटिंग शुरू

बिहार चुनाव के दूसरे चरण के लिए 122 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. दिल्‍ली में हुए धमाके के बाद बिहार में संवेधनशील इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. 

Nov 11, 2025 06:44 (IST)

अंतिम चरण के मतदान की तैयारियां

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान आज होगा. किशनगंज में मतदान केंद्रों पर तैयारियां जारी हैं.

Advertisement
Nov 11, 2025 06:41 (IST)

Bihar Election 2025: पूर्णिया के एक मतदान केंद्र पर मॉक पोल

बिहार के पूर्णिया के एक मतदान केंद्र पर मॉक पोल चल रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए आज मतदान होगा.

Nov 11, 2025 06:39 (IST)

नीतीश मुख्यमंत्री हैं और रहेंगे, इसमें कोई भ्रम नहीं: सम्राट चौधरी

बिहार के उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सम्राट चौधरी ने बिहार विधानासभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले सोमवार को कहा कि इसको लेकर कोई भ्रम नहीं चाहिए कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं और आगे भी रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि जबकि जनता जानती है कि लालू प्रसाद का परिवार तथा राहुल गांधी भ्रष्टाचार के प्रतीक हैं.

Nov 11, 2025 06:38 (IST)

Bihar Election LIVE: चुनाव से पहले नेपाल ने भारत के साथ अपनी सीमा सील की

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले नेपाल ने भारत के साथ अपनी सीमा सील कर दी और शनिवार से वीरगंज-रक्सौल सीमा पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. अधिकारियों ने बताया कि पड़ोसी देश में चुनाव के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत दक्षिणी नेपाल में भारत-नेपाल सीमा चौकियों को 72 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. महोत्तरी जिला पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक हेरंब शर्मा ने बताया, 'भारत के बिहार राज्य में 11 नवंबर को चुनाव होने हैं. इसलिए, सुरक्षा कारणों से हमने सीमा पर वाहनों की आवाजाही रोक दी है.'

Featured Video Of The Day
Delhi Blast Update: जहां हुआ धमाका वहां से 200 मीटर दूर तक मिल रहे अवशेष | Forensic Team | Latest