2 hours ago
पटना:

बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान ने जोर पकड़ लिया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा गुरुवार को बिहार में कई जनसभाएं करेंगे. मोदी मुजफ्फरपुर और सारण जिलों में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री ने 24 अक्टूबर को समस्तीपुर और बेगूसराय में रैलियों को संबोधित करके बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रचार अभियान की शुरुआत की थी.

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी नालंदा और शेखपुरा जिलों में रैलियों को संबोधित करेंगे, जबकि शाह की लखीसराय, मुंगेर, नालंदा और पटना में चार चुनावी सभाएं प्रस्तावित हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी बक्सर और पटना जिलों में रैलियों को संबोधित करने वाले हैं. 
 

Bihar Election Live Updates:

Oct 30, 2025 12:17 (IST)

एक चाय बेचने वाले को ये बर्दाश्त नहीं कर रहे हैं: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि इन दोनों ने कल भर-भर कर मोदी को गालियां दी हैं.जो लोग नामदार हैं, वो इस कामदार को गालियां तो देंगे ही. कामदार को गाली दिए बिना नामदार का खाना हजम नहीं होता है. दलित और पिछड़े को गाली देना तो ये नामदार अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते हैं. इसलिए ही ये लोग मुझे 24 घंटे दुत्कारते रहते हैं, गालियां देते रहते हैं. क्योंकि इनको बर्दाश्त नहीं होता कि एक पिछड़ा, गरीब घर से निकला, चाय बेचने वाला व्यक्ति आज यहां पहुंच गया है. 

Oct 30, 2025 11:53 (IST)

छठी मईया की पूजा में समता, ममता है: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि छठ महापर्व के बाद ये मेरी पहली जनसभा है. छठ महापर्व बिहार और देश का गौरव है. देश और दुनिया में छठ महापर्व मनाया जाता है. हम छठ के गीत सुनते हैं, तो भाव-विभोर हो उठते हैं. छठी मईया की पूजा में मां की भक्ति है. छठी मईया की पूजा में समता, ममता और सामाजिक समरसता है. छठी मईया की पूजा हमारी साझी विरासत का उत्सव भी है. इसलिए हमारी सरकार का प्रयास है कि दुनिया भी इन मूल्यों से सीखे. 

Oct 30, 2025 11:43 (IST)

पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर बोला हमला

पीएम मोदी ने कहा कि  जो महिलाएं निर्जला इतना लंबा व्रत रखती हैं.... जो गंगा जी में खड़ी होकर सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं. वो RJD-कांग्रेस की नजर में ड्रामा करती हैं. क्या बिहार की माताएं- बहनें छठी मईया का ये अपमान बर्दाश्त करेंगी? मैं जानता हूं कि छठी मईया के इस अपमान को बिहार का कोई भी व्यक्ति भूल नहीं सकता. 

Oct 30, 2025 11:35 (IST)

बिहार देश का गौरव है: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार देश का गौरव है, देश और दुनिया में छठ महापर्व मनाया जाता है, हम छठ के गीत सुनते हैं तो भावविभोर हो जाते हैं. छठी मैया की पूजा में मां की भक्ति है, छठी मैया की पूजा में समता, ममता और सामाजिक समरसता है, छठी मैया की पूजा ये हमारी साझी विरासत का उत्सव भी है, इसलिए हमारी सरकार का प्रयास का है कि दुनिया भी, जरा सुनना, दुनिया भी इन मूल्यों से सीखे साथियों, हम छठ महापर्व को मानवता के महापर्व के रूप में दुनिया के बहुत बड़ी संस्था है, दुनिया के सारे देश उसके साथ जुड़े हुए उस संस्था का नाम है यूनेस्को, हम लोगों कोशिश की कर रहे हैं कि यूनेस्को की जो विश्व विरासत की सूची है उसमें विश्व विरासत की जो सूची बनती है बड़ी जांच पड़ताल के बाद बनती है, हमारी सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि हमारे इस छठ महापर्व को भी यूनेस्को की सूची में भी नाम दर्ज होगा.

Oct 30, 2025 09:59 (IST)

मोदी, राहुल, शाह, नड्डा आज बिहार में जनसंभाओं को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा बृहस्पतिवार को बिहार में कई जनसभाएं करेंगे.  मोदी मुजफ्फरपुर और सारण जिलों में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री ने 24 अक्टूबर को समस्तीपुर और बेगूसराय में रैलियों को संबोधित करके बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रचार अभियान की शुरुआत की. 

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘बिहार के मेरे परिवारजन भाजपा-राजग को प्रचंड जीत दिलाने के लिए खुद चुनाव मैदान में हैं. उत्साह के इस माहौल में पूर्वाह्न करीब 11 बजे मुजफ्फरपुर में और दोपहर बाद 12:45 बजे छपरा में जनता-जनार्दन से संवाद का सौभाग्य मिलेगा.’’ मोदी ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि विधानसभा चुनाव में एक बार फिर राज्य के मेरे भाई-बहन महाविजय का शंखनाद करेंगे.’’

Oct 30, 2025 07:07 (IST)

अमेरिकी सिंगर मिलबेन ने मैथिली ठाकुर को दीं शुभकामनाएं, वीडियो शेयर कर की तारीफ

अमेरिकी पॉप सिंगर मैरी मिलबेन ने बिहार चुनाव में भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर को शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही बिहार चुनाव में उनकी भागीदारी और साहस की प्रशंसा भी की है. अमेरिकी सिंगर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर मैथिली ठाकुर का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि छोटी बहन मैथिली ठाकुर, तुम मजबूत रहो और चमकती रहो. मुझे तुम पर गर्व है. बिहार के अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का तुम्हारा साहस वाकई काबिले तारीफ है. तुम भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की एक खूबसूरत राजदूत हो.  मैं तुम्हारे लिए और तुम्हारी शानदार जीत के लिए प्रार्थना कर रही हूं. 

Advertisement
Oct 30, 2025 06:58 (IST)

बिहार में बदलाव की बयार है, जनता को मिलेगी नई सरकार : कन्हैया कुमार

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियां जमीनी स्‍तर पर सक्रिय हो गई हैं और अपनी जीत का दावा कर रही हैं.  इसी क्रम में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि बिहार में जल्द ही महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. उन्‍होंने दावा किया कि अगर गलती से एनडीए को बहुमत मिला तो नीतीश कुमार सीएम नहीं बनाए जाएंगे.

 

कन्हैया कुमार ने दावा किया कि इस बार बिहार में बदलाव की बयार बह रही है और जनता परिवर्तन के मूड में है. उन्होंने कहा कि आशा है कि 14 नवंबर को जब चुनाव परिणाम आएंगे तो बिहार में एक नई सरकार बनेगी जो युवाओं को रोजगार देगी और प्रदेश से पलायन की समस्या को खत्म करेगी. 

Featured Video Of The Day
Mumbai News: मुंबई के पास क्लब सवीमिंगपूल में डूब गया ध्रुव | Sumit Awasthi | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article