Bihar Election 2025 Voting : सीमांचल की 24 मुस्लिम बहुल सीटों का क्या है हाल, जानिए कितने प्रतिशत हुए मतदान

बिहार चुनाव के दूसरे चरण में सीमांचल की 24 सीटों पर मतदान जारी है, जिनमें किशनगंज, कटिहार, अररिया और पूर्णिया जिले शामिल हैं. इन मुस्लिम बहुल इलाकों में आरजेडी, बीजेपी और एआईएमआईएम के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में सीमांचल की 24 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है
  • किशनगंज, कटिहार, अररिया और पूर्णिया जिलों की 24 सीटों पर भी दूसरे चरण में ही वोट डाले जा रहे हैं
  • चुनाव आयोग ने नेपाल और बंगाल सीमा से सटे इलाकों में विशेष सुरक्षा और निगरानी के लिए ड्रोन कैमरा लगाया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में आज सीमांचल की 24 सीटों पर भी मतदान जारी है. सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई और मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. जिन जिलों में आज वोट डाले जा रहे हैं, उनमें किशनगंज, कटिहार, अररिया और पूर्णिया शामिल हैं. ये चारों जिले सीमांचल क्षेत्र का राजनीतिक तापमान तय करते हैं और पूरे देश की नजर इन इलाकों पर है.

चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है. नेपाल और बंगाल की सीमा से सटे इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी से मतदान केंद्रों पर नज़र रखी जा रही है.

आइए जानते हैं किस सीट पर कितने प्रतिशत वोट पड़े हैं

सीट का नाम9AM11 AM1 PM
किशनगंज16.2135.8153.05
ठाकुरगंज15.4033.8651.63
बहादुरगंज15.5033.8950.17
कोचाधामन16.2135.5852.76
कटिहार12.9428.5045.61
बरारी13.7731.7749.78
 कोरहा (अनुसूचित जाति)14.4529.8948.88
कदवा12.1228.3044.78
बलरामपुर13.1830.8247.14
प्राणपुर15.9134.5752.34
 मनिहारी (अनुसूचित जनजाति) 13.7731.4750.32
नरपतगंज16.0732.9147.71
रानीगंज (अनुसूचित जाति)15.2931.0547.54
फारबिसगंज15.5532.,0546.50
अररिया14.4729.6144.92
जोकीहाट14.9431.5647.86
सिकटी15.6934.2249.26
बायसी15.3332.9350.15
अमौर14.6631.7048.96
कसबा15.7734.5651.18
बनमनखी (अनुसूचित जाति)15.6531.9048.17
 रूपौली15.2732.2745.21
धमदाहा16.0833.2152.16
पूर्णिया16.0834.1752.34

Featured Video Of The Day
Delhi Blast: टेरर कनेक्शन घाटी मे ताबड़तोड़ एक्शन! | BREAKING NEWS | Jammu Kashmir