बिहार के मुजफ्फरपुर में पेशी के दौरान कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार, मचा हड़कंप

जानकारी के अनुसार, कोर्ट हाजत से सिपाही टुनटुन राम उसे कोर्ट रूम की ओर ले जा रहे थे. इसी बीच संतोष ने चालाकी से हथकड़ी सरकाई और भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकला. घटना के तुरंत बाद न्यायालय परिसर में अफरातफरी मच गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने एक एनकाउंटर के बाद संतोष कुमार को पकड़ने में कामयाबी हासिल की थी.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मुजफ्फरपुर में संतोष कुमार नामक कैदी अदालत में पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
  • संतोष कुमार एक मामले में शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारागार में बंद था, जिसे पेशी के लिए लाया गया था.
  • फरार कैदी ने हथकड़ी सरकाई और भीड़ का फायदा उठाकर न्यायालय परिसर से भागने में कामयाब रहा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुजफ्फरपुर:

बिहार के मुजफ्फरपुर में शनिवार को एक कैदी अदालत में पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर के फरार हो गया. इसके बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया. फरार कैदी की पहचान संतोष कुमार के रूप में हुई है. संतोष कुमार अहिरपुर थाना इलाके में दर्ज एक मामले में शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारागार में बंद था, जहां से उसे पेशी के लिए न्‍यायालय लाया गया था. इस घटना की सूचना मिलने के बाद आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और फरार कैदी को तलाशने के लिए छापेमारी शुरू की गई है. 

जानकारी के अनुसार, पुलिस अभिरक्षा में सिपाही टुनटुन राम कोर्ट हाजत से संतोष कुमार को कोर्ट रूम की ओर ले जा रहे थे. इसी बीच संतोष ने चालाकी से हाथ में से हथकड़ी सरकाई और भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. घटना के तुरंत बाद न्यायालय परिसर में अफरातफरी मच गई.

फरार कैदी की तलाश में की जा रही छापेमारी

सूचना मिलते ही सीडीपीओ टाउन मौके पर पहुंचे और कोर्ट हाजत में तैनात सिपाहियों से घटना की विस्तृत जानकारी ली. इस मामले में उन्होंने कहा कि फरार कैदी की गिरफ्तारी हमारी पहली प्राथमिकता है. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

इस मामले में फरार कैदी संतोष कुमार की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. हालांकि इस घटना ने कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं.

मुठभेड़ में संतोष कुमार को लगी थी गोली

इससे पहले, पुलिस ने एक एनकाउंटर के बाद संतोष कुमार को पकड़ने में कामयाबी हासिल की थी. बीते दिनों अहियापुर थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ संतोष कुमार की मुठभेड़ हुई थी. इसके बाद ही पुलिस ने कुख्‍यात अपराधी संतोष कुमार को गिरफ्तार किया था और फिर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया था.

Featured Video Of The Day
Azam Khan News: सपा नेता आजम खान की रिहाई आज, स्थानीय प्रशासन सतर्क | BREAKING NEWS | NDTV INDIA