पटना: पबजी गेम विवाद में युवक को दोस्त ने मारी गोली, प्रेम प्रसंग का एंगल भी आया सामने

मृतक युवक और घटना के आरोपी के बीच प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद चल रहा था. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पटना:

पटना के फुलवारी शरीफ नया टोला मौलाबाग में मोबाइल गेम खेलने के दौरान हुए विवाद में एक युवक को उसके ही दोस्त ने सिर में गोली मार दी. गंभीर हालत में एम्स पटना में भर्ती घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. पटना एम्स के डॉक्टरों ने उसके मौत की पुष्टि की है. मृतक की पहचान नया टोला मौलाबाग निवासी फिरोज के पुत्र अफरोज के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शी और अफरोज के मित्र बॉबी ने बताया कि वे मोबाइल गेम खेल रहे थे, तभी छोटू नामक युवक आया और अचानक अफरोज के सिर में पीछे से गोली मार दी. 

घटना की सूचना मिलते ही फुलवारी शरीफ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. फुलवारी शरीफ के डीएसपी सुशील कुमार ने अफरोज की मौत की पुष्टि की है. पुलिस की जांच में अब हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है.

सूत्रों के मुताबिक, दोनों युवकों के बीच किसी लड़की को लेकर विवाद चल रहा था, जो इस वारदात की वजह बना. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.  इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक अफरोज को बॉबी ने हीं मौला आभाग बागीचा में बुलाया था और आने के बाद छोटू द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिया गया, हत्या में प्रेम प्रसंग का एंगल भी सामने आया है और हत्या में पबजी खेलने के दौरान हुए विवाद को भी एक कारण माना जा रहा है. 

ये भी पढ़ें:- 

Aman Sahu Profile: 29 साल का लड़का कैसे बना कोयलांचल का 'क्राइम किंग', कहानी अमन साहू की

Featured Video Of The Day
Kurnool Bus Fire: क्यों चलती बस में लग जाती है आग? Andhra Pradesh Bus Fire | Jaisalmer Bus Accident
Topics mentioned in this article